Business Ideas: घर बैठे कमाए 1 लाख प्रतिमाह, जाने 10 बिज़नेस प्लान…

Responsive Ads

Earn Money From Home : अगर आप घर बैठे कमाई (Earn Money From Home) करने का तरीका ढूढ़ रहे है तो आज हम आपको ऐसे ही 10 बिजनेस आइडियाज बताएंगे जिससे महीने की लाखो में कमाई होगी।

नया बिज़नेस शुरू (New Business Start) करने के लिए ₹50 हजार से 1 लाख रुपए तक, निवेश करना पड़ सकता है।

आगे बताए इन 10 बिज़नेस (Business Ideas) में किसी खास टेक्निकल नॉलेज की जरुरत ना के बराबर होगी।

आइए जानते है- घर बैठे कमाई (Earn Money From Home) वाले 10 बिजनेस आइडियाज के बारे में, आइए जानते है-

10 बिजनेस आइडियाज घर बैठे कमाए 1 लाख प्रतिमाह

दूध का कारोबार

आप गांव ढाणी या शहर में दूध का कारोबार (Milk Business) शुरू कर सकते है। जैसे: दूध डेयरी, डेयरी फार्म, दुकान या घरों में दूध की सर्विस दे सकते है।

यह भी पढ़े : Business idea : 365 दिन चलने वाला बिजनेस, जानिए कैसे करें स्टार्ट..?

शहद का बिजनेस

केंद्र सरकार मधुमक्खी पालन बिजनेस (Beekeeping Business) के लिए 80 से 85% तक सब्सिडी देती है। आप 1 हजार किलोग्राम शहद पर 5 लाख की कमाई कर सकते है।  

फूलों का बिजनेस

फूलों का बिजनेस (Flower Business) कम जगह और पैसे में शुरू किया जा सकता है। मार्केट में फूलों की डिमांड साल भर बनी रहती है। 

एलोवेरा बिज़नेस 

आप गांव या शहरों में एलोवेरा बिज़नेस (Aloe Vera Business) से बढ़िया कमाई कर सकते है। ग्रामीण लोग में  एलोवेरा की खेती करके और शहरी लोग एलोवेरा प्रोडक्ट बनाकर बंपर कमाई कर सकते है। 

पोल्ट्री का बिजनेस

वर्तमान केंद्र सरकार लाइवस्टॉक मिशन के तहत मुर्गी पालन बिजनेस (Poultry Farming Business) हेतु 50% तक सब्सिडी मुहैया करवा रही है। 

यह भी पढ़े : Rich Dad Poor Dad Quotes in Hindi

महंगी सब्जियों का बिज़नेस 

आजकल बाजार में महंगी सब्जियां उपलब्ध है। जिसका बिजनेस करके बंपर कमाई की जा सकती है। कुछ सब्जियों के उदाहरण जैसे- चेरी, शतावरी, बोक चाय, जुकीनी की खेती इत्यादि। 

मछली पालन बिजनेस

इन दिनों भारत में गोल्ड फिश बिज़नेस अच्छा चल रहा है। इस  कारोबार आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।

बांस का बिज़नेस

बांस की खेती कमाई का अच्छा जरिया है। आजकल लोग बांस के बने प्रॉडक्ट काफी पसंद करते है। ऐसे में इन प्रॉडक्ट को अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट पर, अच्छे दामों में बेच सकते हैं।

मशरूम फार्मिंग बिज़नेस

Mushroom Farming: इस बिज़नेस से आप  बंपर कमाई कर सकती है। इसमें अपनी लागत से 10 गुना तक फायदा हो सकता है।

पेड़ से कमाएं पैसा

यदि आपके पास जमीन है तो आप उसमें कीमती पेड़ जैसे सागौन और शीशम के पौधे लगवा सकते है। ये पौधे 8 से 10 साल बाद बढ़िया कमाई करवा सकते है।

ये थे 10 बिजनेस आइडियाज जिससे घर बैठे कमाए 1 लाख प्रतिमाह।

Follow on Google Click on Start
Mohan Lal
Mohan Lal

Mohan, Biz Hindi के सह-संस्थापक और Senior Editor हैं. इन्हें लोगों को बिजनेस, वित्त और उद्यमिता के बारे में नवीनतम जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है. ये मुख्यत: ऐसा content लिखना पसंद करते हैं, जिन्हें लोग पसदं करें और वो उनके बहुत काम आये.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इन सब्जियों की खेती मे मिलेगा बंपर उत्पादन, हो जाएंगे मालामाल Business Idea: 2 लाख की कमाई, सिर्फ दो महीने में: घर से शुरू करें ये बिजनेस! कमाल का बिजनेस: एक बार हो जाए शुरू तो नहीं होगी पैसों की कमी घर पे लगालों ये 20 हजार की मशीन, हर महीना 40 हजार कमाई पक्की… गांव में टॉप 10 बिजनेस, इनसे होगी लाखों मे कमाई