नया बिजनेस: घर पे लगालों ये 20 हजार की मशीन, हर महीना 40 हजार कमाई पक्की...

By Mohan Lal

February 27 2023

गांव हो या शहर आजकल ज्यादातर लोग छोटी मोटी नौकरी पेशा में व्यस्त हैं।

नौकरी पेशा

लेकिन कई ऐसे भी लोग है जो खुद का नया व्यवसाय स्टार्ट करना चाहते हैं।

खुद का नया व्यवसाय

उनके लिए सबसे बड़ी समस्या एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया का नहीं मिलना होता है।

प्रॉफिटेबल बिजनेस

आज हम एक नया बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसे आप मात्र 20 हजार की मशीन से घर बैठे स्टार्ट कर सकते हैं।

नया बिजनेस आइडिया

चलिए जानते हैं इस खास बिजनेस के बारे में , जिसे शुरू कर आप 40 से 50 हजार महीना की कमाई कर सकते हैं।

होगी शानदार कमाई

आज हम बात कर रहे हैं बेकरी उत्पादों में डिमांडिंग व्यवसाय ब्रेड का बिजनेस (Bread Making Business) के बारे में।

ब्रेड का बिजनेस

अगर आपको खाद्य पदार्थ से जुड़े बिजनेस करने में रूचि है तो यह बिजनेस आपके लिए है।

 यह बिजनेस अच्छा है 

इस बिजनेस की खास बात यह कि कम निवेश में स्टार्ट, सरकारी मदद और मार्केट में प्रोडक्ट की भारी डिमांड है।

बिजनेस की खास बात

यदि आप ब्रेड का कारोबार बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो सरकारी योजना ( प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) से लोन आसानी से मिल सकता है।

आमतौर पर बाजार में एक ब्रेड पैकेट की कीमत 30रू से 60 रु तक होती है।

ब्रेड पैकेट का भाव

ब्रेड बिजनेस में High प्रॉफिट मार्जिन होने के कारण सफल होने की संभावना अधिक होती है।

सफल होने की संभावना

आप इसे घर बैठे एक छोटी सी 20 हजार की ब्रेड मेकिंग मशीन से स्टार्ट कर सकते हैं।

ऐसे करे स्टार्ट 

कारोबार बड़ा होने पर आपको FSSAI से लाइसेंस लेना होगा इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

लाइसेंस जरूर लेवे

अगर आप ब्रेड बिजनेस को छोटे लेवल पर करते हैं तो 30 - 40 हजार रुपए महीना कमाई हो सकती है।

कितनी होगी कमाई 

वही बड़े स्तर पर ब्रेड कारोबार से आप लाखो में कमाई कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

Next: गांव में टॉप 10 बिजनेस, इनसे होगी लाखों मे कमाई! !