8 बेस्ट 365 दिन चलने वाला बिजनेस आइडिया
365 दिन चलने वाला बिजनेस 2023
Business idea: आचार्य चाणक्य के अनुसार, योजनाबद्ध तरीके से किया गया कार्य के सफल होने की संभावना अधिक होती है। Bizhindi ने खोजबीन करने के बाद लाया है, 365 दिन चलने वाला बिजनेस के 8 सर्वश्रेष्ठ बिजनेस आइडिया! जो शायद किसी इंसान की जिंदगी बदल दे।
वर्तमान में अधिकांश लोग अपना व्यवसाय खोलने में ज्यादा रुचि रखते हैं, खासकर युवा पीढ़ी। भारत सरकार छोट कारोबारों को उद्यम पूंजी देने मे, स्कीम चलाकर लोगों को उद्यमिता के प्रति प्रेरित कर रही है।
बिजनेस शुरू करने से पहले एक अच्छा Business ideas की जरूरत होती है, चलिए जानते हैं 365 दिन चलने वाला बिजनेस के बारे में।
1. मोबाइल शॉप
- भारत में वर्ष 2021 तक 75 करोड़ लोग मोबाइल इस्तेमाल करते हैं।
- 2026 तक यह संख्या 1 अरब होने का अनुमान है।
- स्मार्टफोन की मांग सालाना आधार पर 6% से बढ़कर 2026 में 40 करोड़ हो जाएगी। जो 2021 में 30 करोड़ थी।
डेलॉयट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल फोन की मांग शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है।
2021 में आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 6 प्रतिशत की वार्षिक दर से मोबाइल फोन की मांग बढ़ती रहेंगीं। यह अच्छा अवसर हो सकता उन लोगों के लिए, जो ग्रामीण क्षेत्रों मे मोबाइल फोन की दुकान खोलने पर विचार कर रहे हैं।
यह Customer का काम नहीं है कि आपको बताएं कि उसे क्या चाहिए। यह आपका काम है, कि आप पहचानें उसे क्या चाहिए।
स्टीव जॉब्स
यह भी पढ़े
10 बेहतरीन 12 महीने चलने वाला बिजनेस, सोचो मत आज ही शुरू करे, ये अनोखे बिजनेस!
2. पापड़ का बिजनेस
पापड़ का बिजनेस वैसे तो शुरुआती दौर में घर से स्टार्ट कर सकते हैं। मगर बड़े पैमाने पर बिजनेस शुरू करने मे मशीनरी, रियल एस्टेट और छोटे बड़े खर्चों का सामना करना पड़ सकता है।
अच्छी बात यह है कि भारत सरकार उद्यम पूंजी प्रदान करने मे मदद कर रही है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के लिए 4 लाख तक का लोन मुहैया करा रही है।
लोकप्रिय वेब स्टोरी • अलख पांडे सर की नेटवर्थ जान, हर कोई हैरान! • एजुकेशन लोन की संपूर्ण जानकारी • सदाबहार बिजनेस आइडिया.. • सर्दियों में धमाकेदार बिजनेस आइडिया
3. मिनरल वाटर प्लांट
क्या है मिनिरल वॉटर:- अशुद्ध या भूजल को शुद्ध बनाया जाता है इसे मिनरल वाटर कहते हैं।
- 20.75% सीएजीआर से पानी का कारोबार ग्रोथ कर रहा है।
- भारत में बोतलबंद पानी का व्यवसाय 2023 के अंत तक 403.06 अरब रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।
- भारत में मिनरल वाटर कारोबार का मार्केट साइज 160 बिलियन रूपये है।
- भारत में काम कर रहे प्रमुख बोतलबंद ब्रांड – बिसलेरी, किनले और एक्वाफिना है।
यह भी पढ़े –
कोरोनावायरस के बाद लोग सेहत के प्रति जागरूक हैं, इसी बीच 365 दिन चलने वाला बिजनेस मिनरल वाटर प्लांट का आईडिया काफी लाभदायक साबित हो सकता है।
मिनरल वाटर प्लांट की शुरुआत छोटे शहरों, कस्बों या गांवों में भी कर सकते हैं। शुरुआत करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर करें।
🎯 मार्केट रिसर्च कैसे करें? मार्केट रिसर्च मुख्य दो प्रकार की होती है- 1. Primary research कस्टमर्स से मिलना, फीडबैक लेना और जानना की उनको क्या चाहिए, उनकी समस्याओं का पता लगाना प्राइमरी रिसर्च के के अंतर्गत आता है। 2. Secondary research हमारे जैसे ऑनलाइन आर्टिकल पढ़कर, समझकर जानकारी ले सकते हैं।
4. किराना स्टोर
आपको बता दें भारत के हर घर में, किराणा के सामान की जरूरत होती है। गांव कस्बे और शहरी क्षेत्र में किराणा की दुकान हर चौराहे पर मिल जाएगी।
यदि आप किराना स्टोर खोलने पर विचार कर रहे हैं तो ध्यान रखें, आपके पास शुरुआती पूंजी कम से कम 50,000 रुपये की आवश्यकता हो सकती है।
किराना का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- दुकान सामानों के भरी नजर आए।
- उधार कम से कम दे, कैशफ्लो बनाए रखे
- 6 माह तक कि पूंजी अलग से अपने हाथों में रखने की जरूरत होती है।
- ताज़ा और अच्छी क्वालिटी दे ताकि कस्टमर्स का विश्वास जीत सकें।
किराणा के स्टोर का बिजनेस शुरू करके 30 – 35 हजार रुपए महिना आराम से कमाई कर सकते हैं।
5. डिजिटल मार्केटिंग
आजकल लोग 9 – 5 नौकरी करना कम पसंद करते हैं। Digital Marketing में भी एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस घर से शुरू किया जा सकता है।
कमाई पूर्णतः आपके काम पर निर्भर करती है। इस बिजनेस से आज भारत के गांवों में बैठे लोग, मोटा पैसा छाप रहे हैं।
डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपके पास कम्प्यूटर, इन्टरनेट और आवश्यक कौशल होनी चाहिए।
डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस के अंतर्गत अनेकों तरीके हैं जैसे ई-बुक बेचना, मोबाइल एप्लीकेशन निर्मित करना, ब्लॉग बनाकर, फोटो बेच कर, वेबसाइट डिजाइनिंग और भी हजारों तरीके हैं। आप अपने कौशल के आधार पर बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।
6. कंटेंट राइटिंग
365 दिन चलने वाला बिजनेस आइडिया मे कंटेंट राइटिंग अच्छा विकल्प है। कंटेंट राइटिंग एक डिजिटल माध्यम से सामग्री लिखने, संपादित करने और प्रकाशित करने की प्रक्रिया है।
कंटेंट राइटिंग में ब्लॉग पोस्ट (यानी आप अभी जो पढ रहे हैं 😊) , वीडियो या ईबुक, प्रेस विज्ञप्ति, उत्पाद श्रेणी विवरण, बिजनेस लैंडिंग पृष्ठ या सोशल मीडिया पोस्ट और बहुत कुछ शामिल हो सकते हैं।
कोराना के बाद मार्केट में कंटेट राइटिंग की डिमांड बढ़ रही है। यदि आप लिखने में रूचि रखने वाले लोगों में से एक है, तो कंटेट राइटिंग आपके लिए एक अच्छा जॉब हो सकता है।
कंटेंट राइटिंग और कंटेंट राइटिंग बिजनेस दोनों अलग चीजें हैं। कंटेंट राइटिंग बिजनेस में आप एक लेखक, एक संपादक, एक बॉस और एक उद्यमी बन सकते हैं।
शुरुआत छोटे लेवल से कर सकते हैं और बाद में इसे कंपनी भी बना सकते हैं। आज कंटेंट राइटिंग से फ्रीलांसर अच्छा पैसा बना रहे हैं।
7. बेकरी स्टोर
गांव हो या शहर बेकरी हर जगह काफ़ी लोकप्रिय है।
भारत आज अमरीका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बेकरी का बिजनेस करने वाला देश है।
बेकरी बिजनेस को शहरों या गांवों में भी शुरू कर सकते और मोटी कमाई कर सकते हैं।
8. डेयरी पार्लर
इस बिजनेस को अमूल के साथ, मात्र 2 लाख रूपये से शुरू कर सकते हैं। अमूल का मानना है कि आप फ्रेंचाइजी के माध्यम से 5 – 10 लाख रुपए महिना, कमाई कर सकते हैं। हालांकि यह पूर्णतः जगहों पर निर्भर करता है।
यदि आप इसमें रुचि रखने वाले लोगों में से है, तो अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो यह थे 365 दिन चलने वाला बिजनेस की लिस्ट I
365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
1. मोबाइल शॉप
2. पापड़ का बिजनेस
3. मिनरल वाटर प्लांट
4. किराना स्टोर
5. डिजिटल मार्केटिंग
6. बेकरी स्टोर
7. डेयरी पार्लर
कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही बिजनेस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे BizHindi के साथ! पढ़ने के लिए धन्यवाद
Wow nice business idea apke her ek business idea bhot acchi hoti hai
Riya, आपकी राय जानकर खुशी हुई 😍
yes i also like business idea very much
हां मुझे भी बिजनेस आइडिया बहुत ❤️पसंद है
Pingback: 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियास, कम पूँजी मे ज्यादा मुनाफा