कमाल का है ये बिजनेस: एक बार हो जाए शुरू तो नहीं होगी पैसों की कमी

By Mohan Lal

April 3 2024

आज हम आपको एक कमाल का बिजनेस आइडिया बताने जा रहे जिसे  शुरू कर आप शानदार कमाई कर सकते है.

शानदार कमाई

1/20

इस बिजनेस को आप घर बैठे बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है।

कम निवेश मे शुरुआत

2/20

इसी के साथ ये बिजनेस गली गांव या शहर मे, कही भी आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है।

चलेगा हर गली गांव

3/20

इस बिजनेस मे फैल होने का रिस्क बहुत कम है। आप इसे एक बार शुरू कर जिंदगी भर कमाई कर सकते है।

नहीं होगा घाटा

4/20

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर बने लखपति! (10 Ideas) छठा सबसे अच्छा है!

जी हां हम बात कर रहे हैं अचार का बिजनेस शुरू करने के बारे में, अगर...

अचार का बिजनेस

अगर आप अचार मेकिंग बिजनेस को शुरू करते है तो सालभर अच्छी कमाई कर सकते है।

मिलेगा अच्छा रिटर्न 

अचार का बिजनेस शुरू करने के लिए जगह,  कच्चा माल और मार्केटिंग के बारे मे आपको जानना चाहिए

बिजनेस की शुरुआत

अचार मेकिंग बिजनेस के लिए जगह का चुनाव अपने अनुसार कर सकते है आप चाहे तो घर से स्टार्ट कर सकते है।

घर से करे स्टार्ट 

आपको बता दे अचार तैयार करने, सुखाने और अचार को पैक करने के लिए खुली जगह की जरूरत होती है..

आप घर में ही एक 400 से 500 स्क्वायर फीट के कमरे से अचार बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

कच्चा माल अपनी जरूरत के अनुसार खरीदे. आप चाहे तो सीधा किसानों से कम दामों मे खरीद सकते है।

कच्चा माल 

रेसिपी पर ही सबकुछ निर्भर होता है  इसलिए आपको  अचार के टेस्ट पर खास ध्यान देना होगा।

बेहतरीन रेसिपी बनाए 

बाजार मे ज्यादातर आम और नींबू के आचार अधिक बिकते हैं. इसके अलावा आप कटहल, लहसुन, आंवला, अदरक और मिर्च का भी आचार बना सकते हैं

अचार के प्रकार 

लोगों को मौसम के अनुसार अलग-अलग तरह के आचार पसंद आते हैं आप सीजन के अनुसार आचार बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

सीजन के अनुसार बनाए 

आप अपना बिजनेस को बढ़ाने के लिए अचार को ऑनलाइन बिक्री, थोक बाजार, रिटेल मार्केट में भी बेच सकते हैं.

ऐसे बढ़ाए बिक्री 

अगर आपका बिजनेस बढ़ता है तो आपको FSSAI से लाइसेंस लेना होगा इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

लाइसेंस जरूर लेवे

अगर बात करें अचार मैकिंग बिजनेस में निवेश की तो ये पूर्णतः आप पर निर्भर करता है कि आप बिजनेस किस स्तर पर शुरू करना चाहते हैं।

निवेश  

17/20

लेकिन अनुमान के मुताबिक इस बिजनेस को केवल 10,000 रुपये में आसानी से शुरू किया जा सकता है।

इतनी आएगी लागत 

18/20

इस बिजनेस से आप हर महीने 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं अगर...

कितनी होगी कमाई 

अगर आपका बिजनेस बड़ा बन जाता है तो यह कमाई कई गुना तक बढ़ जाएगी

Thanks For Reading!

Next: घर बैठे करलो ये बिज़नेस, 1 लाख हर महीने की कमाई पक्की! !