Zero Investment Business Idea : बिजनेस (Business) तो शुरू करना (New Business Start) काफी लोगों का सपना होता है। मगर क्या करे; घर बैठे अपने मनपसंद का काम, बिना पैसे के स्टार्ट (Start without money)करना मुश्किल हो जाता है।
आपको बता दे हम आज एक ऐसे बिजनेस (Business) की बात करने वाले है जिसे सिर्फ एक लैपटाप की मदद से आप बिना इन्वेस्मन्ट के घर बैठे आसानी से शुरू कर (sitting at home without investment) सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
सिर्फ 10 हजार रुपये में शुरू करें प्रदूषण जांच केंद्र, हर महीने होगी 50 हजार की कमाई
कम पैसों से शुरू करें क्लाउड किचन बिजनेस, घर बैठे होगी भरपूर कमाई! ऐसे करें स्टार्ट?
इस बिजनेस से फौरन बन जाएंगे करोड़पति! जानिए शुरुआत का सही तरीका
इस बिजनेस से होगी बढ़िया कमाई
आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) देगे जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके बढ़िया कमाई (Earn good money by working online from home) कर रहे होंगे। अगर आप पढ़े लिखे है और अच्छा हिन्दी इंग्लिश लिखना जानते है, तो इस बिजनेस की मदद से आप भरपूर आय (Income) अर्जित करने मे सक्षम होंगे।
मतलब आप Freelancer Content Writing का काम सीखकर शुरू कर सकते है। इस ऑनलाइन बिजनेस (online business) से आप घर बैठे महीने के कम से कम 50 से 60 हजार तक की कमाई (Earning from 50 to 60 thousand) आसानी से कर रहे होंगे।
Freelancer Content Writing क्या है?
Freelancer Content Writing का अर्थ है स्वतंत्र लेखन कार्य, जिसमें आप यानी लेखक स्वतंत्र रूप से लिखने का काम करते हैं और उन्हें विभिन्न वेबसाइट्स या कंपनियों के लिए विभिन्न प्रकार की कंटेन्ट सामग्री तैयार करने का अवसर मिलता है। आपको बता दे यह एक आजादी भरा पेशेवर विकल्प है जो ऑनलाइन काम के लिए प्रसिद्ध है।
कैसे शुरू करें Freelance Content Writing?
अगर आप अच्छा लिखने नहीं जानते है तो आप यूट्यूब (YOUTUBE) की मदद ले सकते है, इसके साथ ही आप इसका कोर्स भी कर सकते है। फ्रीलैंस कंटैंट राइटिंग के अंदर आपको क्लाइंट के लिए काम करना होता है। क्लाइंट के द्वारा टॉपिक प्रदान किए जाते है जिन पर आपको आर्टिकल लिखना होता है।
कंटैंट राइटिंग के अंतर्गत सभी तरीके के कंटैंट के लिखित फॉर्मेट को शामिल किया जाता है। अगर आप लेखन पर अपनी अच्छी पकड़ बना लेते है तो आप इससे महीने का 20-30 हजार तक आसानी से कमा लेते है।
फ्रीलांस राइटर कैसे बने?
भारत में फ्रीलांस कंटेंट राइटर बनने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:
- अपना स्थान निर्धारित करें
- एक पोर्टफोलियो बनाएं
- एक सामाजिक उपस्थिति बनाएँ
- एक ब्लॉग बनाएं
- अपने कौशल को बेचने के लिए एक पिच विकसित करें
- फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर काम करना शुरू करें
- सोशल मीडिया पर समूहों और समुदायों से जुड़ें
- एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल सेट करें
Content Writing कितने तरह की होती है ?
कंटैंट राइटिंग बिजनेस से पैसा कमाने और इसे शुरू करने से पहले आपको Content Writing के बारे मे अच्छी जानकारी होनी चाइए। आपको यह पता होना चाइए कि कंटैंट राइटिंग कितने तरीके से की जाती है। वैसे तो कंटैंट राइटिंग कई तरीके की होती है जिनमे अभी के समय के सबसे ज्यादा न्यूज़ चेनल के लिए कंटैंट राइटिंग की जाती है लेकिन आपको सभी तरीके की कंटैंट राइटिंग के बारे मे जानकारी होना बेहद ही जरूरी है। कंटैंट राइटिंग के अंतर्गत स्क्रिप्ट (script) राइटिंग, विडियो कंटैंट राइटिंग, लिंक्डइन (Linkedin) कंटैंट राइटिंग और कोर्स कंटैंट राइटिंग को शामिल किया जाता है। हर एक प्रकार के लिए आपको जानकारी होना बेहद ही जरूरी है ताकि आप इससे आसानी से पैसा कमा पाये ।
Freelance Content Writing से पैसा कमाने का तरीके
अगर बात की जाये कंटैंट राइटिंग से पैसा कमाने के तरीके के बारे मे तो इसके कई तरीके है जिनसे आप अच्छा – खासा पैसा कमा सकते है, जो कि कुछ इस प्रकार से है :-
- फ्रीलैंस कंटैंट राइटिंग :- इसके अंदर आपको दूसरे लोगो के लिए उनके द्वारा दिये गए टॉपिक पर कंटैंट लिखना होता है जिसका वो आपको पैसा देते है, इसके लिए आप अपने कौशल के हिसाब से चार्ज कर सकते है।
- ब्लॉगिंग :- कंटैंट राइटिंग मे आजकल सबसे ज्यादा चलन मे ब्लॉगिंग है जिसके अंतर्गत आप अपनी वैबसाइट बना कर उस पर कंटैंट लिख कर पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अपनी वैबसाइट को मोनेटाइज़ करना होता है।
- कंटैंट राइटिंग एजेंसी :- यदि आपको कंटैंट राइटिंग मे अच्छा अनुभव ही चुका हो तो आप अपनी खुद की एजेंसी भी खोल सकते है जिससे की आप मार्केट से मौटा काम उठा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।
Freelancer Content Writing से कितना पैसा कमा सकता है ?
देखिये फ्रीलैंस कंटैंट राइटिंग के पेशे मे कमाई कोई फिक्स नहीं होती है। यदि आप एजेंसी (Freelance Content Writing Agency) के तौर पर इस बिजनेस को करते है। आपकी आय अधिक हो सकती है –
एम्बिशनबॉक्स से कुछ अन्य जानकारियां यहां दी गई हैं:
- एक फ्रीलांस लेखक प्रति वर्ष अधिकतम वेतन ₹8.4 लाख कमा सकता है।
- एक फ्रेशर का औसत वेतन ₹10,000 से ₹12,000 प्रति माह के बीच है।
- अनुभवी कंटेंट लेखक प्रति माह ₹20,000 से ₹60,000 के बीच कमा सकते हैं।
आप अपने कौशल के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते है। यदि आपको इस बिजनेस मे ज्यादा अनुभव नहीं है तो शुरुवात मे आपको इस बिजनेस मे 8 पैसे पर वर्ड के हिसाब से चार्ज करना चाइए। यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमे की आपकी कमाई आपके वर्ड पर डिपेंड ( Depend ) करती है। यदि आप 10000 वर्ड पूरे दिन मे लिख पाते है तो आप 8 पैसे के हिसाब से 800 रूपिये रोजाना के कमा लेते है, जो कि महीने का 24000 हजार होता है. ( और यह सिर्फ शुरुवाती दौर का है )
इसके साथ ही यदि आप इस बिजनेस से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप बाहर के देश के लोगो के लिए काम कर सकते है इसके लिए आपको वहाँ के लोगो की भाषा का अनुभव और ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है। साथ ही साथ अगर आपको इस बिजनेस मे अच्छा खासा अनुभव हो जाता है तो आप इससे एक अपनी खुद की कंटैंट राइटिंग की एजेंसी भी खोल सकते है जिससे की आप महीने का 50 से 60 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है।
निष्कर्ष
हमारे आज के इस लेख मे आपको Freelancer Content Writing बिजनेस के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी है। आज के इस लेख मे आपको यह बताया गया है की यदि आप अपने घर से ही अच्छा – खासा पैसा कमाना चाहते है तो कंटैंट राइटिंग बिजनेस किस तरीके से आपकी पैसा कमाने मे मदद कर सकता है। इस लेख मे आपको इस बिज़नस के बारे मे सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की गयी है जिसकी मदद से आप इसे आसानी से शुरू कर सकते है और इस बिजनेस से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आई होगी।
Your Theme & your Post are awesome 😎
Can you tell me which software do you use to make a thumbnails and graphic ?
Thanks for liking our themes and posts.