Advertisement
Advertisement

नितिन कामत – Nithin Kamath Net Worth, Salary, Age, Wikipedia [2023]

Advertisement

नितिन कामत (Nithin Kamath) फाइनेंशियल कंपनी ZERODHA के सहसंस्थापक और CEO है। ZERODHA भारत की नं. 1 ब्रोकरेज फर्म है। भारत के टॉप फिनटेक फाउंडर नितिन कामत, FY21 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले उद्यमी है। इस लेख में हम Nithin Kamath Net Worth, Salary, Age और जीवनी पर चर्चा करेंगे।

Advertisement

Nithin Kamath wikipedia

नामनितिन कामथ
प्रसिद्धZERODHA के सहसंस्थापक और CEO
पेशाव्यापारी, निवेशक, उद्यमी
जन्म5 अक्टूबर 1979
Nithin kamath age43 साल (2022)
जन्म स्थानशिमोगा, कर्नाटक
नागरिकताभारतीय
गृहनगरबैंगलोर, कर्नाटक
स्कूलदयाल सिंह पब्लिक स्कूल, शिमोगा कर्नाटक
कॉलेजइंजीनियरिंग कॉलेज (बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)
शैक्षणिक योग्यताइंजीनियरिंग में स्नातक
पसंदउद्यमिता, खेलना, ट्रेडिंग
जातिगौड़ सारस्वत ब्राह्मण
पिता का नामरघुराम कामथ
माता का नामरेवती कामथ
भाई का नामनिखिल कामथ
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामसीमा पाटिल
विवाह तिथि2008
बेटे का नामकियान कामथ
ईमेल आईडीnithin@zerodha.com
Nithin Kamath Salary₹ 36 करोड़
Nithin kamath net worth270 crores USD
Nithin Kamath wikipedia

Nithin Kamath Net Worth?

Nithin Kamath Net Worth: जेरोधा के सह-संस्थापक Nithin Kamath की नेट वर्थ ‘IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022‘ की एक रिपोर्ट के मुताबिक Nithin Kamath & family Net Worth ₹ 24,200 करोड़ रुपए है

Zerodha Nithin Kamath Salary?

मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 में Nithin Kamath Salary – ₹36 करोड़ रुपए है।

Nithin Kamath Age?

Nithin Kamath Age: 43 वर्ष (2023) नितिन कामथ का जन्म 5 अक्टूबर 1979 को कर्नाटक में हुआ था।

Nithin Kamath Salary?

Zerodha Nithin Kamath Salary FY21
Nithin Kamath Salary FY21 | source: ministry of corporate affairs

Nithin Kamath Salary – मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 में Nithin Kamath Salary ₹36 करोड़ रुपए है।

Nitin kamat भारत के फिनटैक startup इकोसिस्टम में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO है। Zerodha के सहसंस्थापक और नितिन कामत के भाई Nikal Kamath को भी 36 करोड की सैलरी दी गई।

नितिन कामत की जीवनी | Nithin Kamath Biography

नितिन कामत बायोग्राफी। Nithin kamath salary, Net Worth, age, biography.
Nithin Kamath Biography

कहा जाता है; Business की रेस में वही लोग शामिल होते है, जिनको अपने आप पर विश्वास होता है। 

bizhindi

Nithin Kamath Success Story: वर्तमान में नितिन ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha)  के Founder और CEO हैं,

नितिन कामत का जन्म 16 October 1979 को कर्नाटक के एक कोंकणी (Konkani) परिवार में हुआ था। बिज़नेस करने का हुनर इनके रगो में भरा है।

नितिन कामथ के पिता U.R Kamath जी केनरा बैंक Canera Bank के साथ काम करते हैं और माताजी Revathi देवी लोगों को वीणा बजाना सिखाया करती हैं।

नितिन कामत की शिक्षा – Zerodha founder Qualification

बच्चन में हिन्दुस्तान के कहीं शहरों में नितिन कामथ जी ने यात्राएं की। अपने पिताजी के व्यवसाय के कारण; 1996 में कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में, स्थाई रूप से निवास करने लगे। और वहां से उन्होंने माध्यमिक और Engineering College में डिग्री हासिल की।

यह बहुत कम उम्र से ही Trading में इंटरेस्ट रखते थे। शेयर मार्केट के दिग्गज वारेन बफेट से प्रभावित थे।

नितिन कामथ जी सबसे कम उम्र के Indian successful entrepreneur बन गए, बहुत कम समय में उन्होंने इतना नाम कमाया है जो नामुमकिन सा लगता है।

इन्हें भी पढ़ें

नितिन कामत का करियर Nitin Kamath’s early career.

नितिन कामथ जी ने 17 साल की उम्र से ही स्टॉक मार्केट में एक Trader के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 

नितिन कामत कॉलेज के समय से स्टॉक मार्केट में रूसी होने के कारण अपना अधिकतर समय ट्रेडिंग में ही लगाते थे। लेकिन 2001 में मार्केट में आई मंदी के कारण अपनी जीविका चलाने के लिए उन्होंने कॉल सेंटर में जॉब की थी।

नितिन कामथ रात के समय कॉल सेंटर में जॉब किया करते थे ताकि दिन के समय में मैं अपना अधिकतर समय ट्रेडिंग में लगा सके। 

इसी तरह 3 साल तक नितिन कामत जी ने कॉल सेंटर में जॉब की, उसके बाद ट्रेडिंग अकाउंट के पॉजिटिव रिटर्न देखकर उनके पास क्लाइंट आए और उनसे कहा कि आप हमारे पोर्टफोलियो को मैनेज कीजिए।

उनके पास ज्यादा काम होने पर नितिन जी ने जॉब छोड़ने का निश्चय किया। और धीरे-धीरे एक क्लाइंट के रेफरल से दूसरे क्लाइंट और जुड़ते चले गए।

जब रिलायंस मनी लांच हुआ तो नितिन कामथ जी रिलायंस मनी के सब ब्रोकर (Sub Broker) बन गए और सबसे सक्सेसफुल Sub Broker का खिताब अपने नाम कर दिया। 

रिलायंस मनी के साथ काम करके उन्होंने Trader की परेशानियों और अपने Stock Market के प्रति जुनून को देखते हुए उन्होंने अपने छोटे भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर Zerodha खोलने का निश्चय किया।

Zerodha की शुरुआत कैसे हुई ?

अब बिजनेस करने के लिए Business Background कि नहीं, Business Mindset की जरूरत है।

Biz Hindi

नितिन कामत और अपने छोटे भाई निखिल कामथ जी के साथ मिलकर 2010 में एक ब्रोकरेज फर्म स्थापित की।

जिसका नाम Zerodha रखा शुरुआती समय में 5 लोगों के साथ मिलकर काम शुरू किया था और अपनी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की थी।

जेरोधा क्या है? Zerodha के बारे में जानकारी।

‘जीरो’ = शून्य। और

संस्कृत शब्द ‘रोधा’ = बाधा या अवरोध।

अर्थात अगर आप जेरोधा से ट्रेड करेंगे तो आपको कोई मुश्किल या परेशानी नहीं होगी।

जेरोधा एक डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकरेज फर्म है जो कि अलग होता है। फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकरेज फर्म से । 

Full Stock Brokerage firms में आपको Recommendation यानी सलाह दी जाती है स्टॉक को खरीदने या सेल करने की। जबकि जेरोधा में कोई सलाह नहीं जाती है। 

Zerodha अपने रिसर्च टीम के खर्चे को बचाकर लोगों को Low Cost Transactions Fees में Trade करने की अनुमति देता है।

Zerodha ₹ 20/- प्रति यूजर चार्ज करता है भले ही आपका स्टॉक्स कितना भी छोटा या बड़ा क्यों ना हों इसी कारण से Zerodha के सबसे ज्यादा यूजर बेस है।

Zerodha का एप्लीकेशन ‘Zerodha Kite’ मुफ्त और यूजर फ्रेंडली है।

जेरोधा की संक्षिप्त जानकारी | Zerodha Company in hindi

LocationBangalore
Start15 अगस्त, 2010 
TypeDiscount Broker
Active Client43,04,501
Mobile appZerodha Kite
Rating4.1
No. of complaints217
Percentage of complaints0.05%

Zerodha के सक्सेस के दो मुख्य कारण:

  1. Zerodha ने ‘Zero To One’ का पालन करते हुए मार्केट में सबसे पहले डिस्काउंट ब्रोकरेज की संकल्पना प्रस्तुत किया था।
  2. Zerodha का बिजनेस मॉडल “Low Margin – High Volume” पर कार्य करता है।
Zerodha Business Model
Zerodha business model

Zerodha Founder नितिन कामत से जुडी रोचक जानकारी।

  • Zerodha भारत का No.1 Stock Brokerage हैं।
  • वर्ष 2010 में 5 लोगों की टीम के साथ मिलकर बैंगलोर से शुरू हुई Zerodha कंपनी में आज 1600+ कर्मचारी काम करते हैं।
  • शुरुआत में कंपनी की आर्थिक सहायता के लिए उन्होंने कोई फंड या इन्वेस्टर्स की मदद नहीं ली।
  • हर रोज Zerodha पर 7.5 मिलियन ट्रेड होते हैं और हर महीने Zerodha के साथ नये लोग जुड़ते हैं और ट्रेड करते हैं।
  • वर्तमान में Zerodha के साथ 54.84+ लाख Active Clients है, आने वाले दिनों में इनकी संख्या और भी तेजी से बढ़ने वाली है।
  • भारत में डिस्काउंट ब्रोकरेज में Zerodha के सर्वश्रेष्ठ परिणाम को देखकर नितिन कामथ को द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा “Top 10 Businessmen to Watch Out for in 2016 in India” की लिस्ट में शामिल किया।
  • Zerodha की सालाना आय 1000 करोड़+ से ज्यादा की है।
  • जेरोधा ने आईसीआईसी सर्विसेज जो कि लंबे समय से ट्रेडिंग फर्म का लीडर था उसको हराकर वर्तमान में सबसे बढ़िया स्टॉक ब्रोकरेज फर्म बन गया है।
  • Zerodha का Market cap 18.33% है।

Nithin Kamat FAQs

Nithin Kamath Wife?

Nithin Kamath wife name – नितिन कामथ की पत्नी का नाम सीमा पाटिल है इनका विवाह 2008 में हुआ था।

नितिन कामत का जन्मदिन कब है?

नितिन कामथ का जन्मदिन 15 अक्टूबर को है। इनका जन्म 15 अक्टूबर 1979 को कर्नाटक में हुआ था।

Nithin Kamath Email ID?

नितिन कामथ की ईमेल आईडी nithin@zerodha.com है।

ज़ेरोधा सीईओ कौन है?

ज़ेरोधा सीईओ और सहसंस्थापक नितिन कामत है।

निखिल कामथ का पेशा क्या है?

निखिल कामथ पेशे से बिजनेसमैन, उद्यमी, और निवेशक हैं।

दोस्तों मैं हूं मोहन लाल और नितिन जी के जैसे भारत में और भी कई युवा बिजनेसमैन हैं जिनके बारे में आप आने वाले समय में Biz Hindi पर जानकारी प्राप्त कर बिजनेस माइंडसेट का विकास कर सकते हैं।

नितिन कामथ जी की बायोग्राफी को पढ़ने और अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए धन्यवाद और अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें! 

💡

आप अपना मिनरल वाटर प्लांट कैसे शुरू कर सकते हैं?

एक नया मिनरल वाटर प्लांट शुरू करने के लिए सही कदम जरुरी हैं। इस लेख में सही मार्केट रिसर्च, कमाई और लागत के बारे मे बताया है। गलत प्लानिंग आपके बिजनेस को बर्बाद कर सकती है। जानें आप 10 आसान स्टेप्स में मिनरल वाटर प्लांट कैसे शुरू कर सकते हैं?

मिनरल वाटर प्लांट शुरू करने के बारे में मेरी, चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका पढ़ना न भूलें ।

आपको कामयाबी जरूर मिले! 👍

1 thought on “नितिन कामत – Nithin Kamath Net Worth, Salary, Age, Wikipedia [2023]”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *