Zerodha Founder Nithin kamath Net Worth

नितिन कामथ ने कॉल सेंटर में 10000/- रुपए नौकरी छोड़  शुरू किया बिजनेस, आज है अरबों की संपत्ति । जानें पूरी कहानी ?

by - Mohan Lal | Bizhindi.in 

नितिन कामथ कौन है?

नितिन कामथ वर्तमान में Zerodha के CEO और संस्थापक  के साथ ही Zerodha Universe के मालिक हैं।

18 की उम्र में किया पैसा निवेश 

कामथ ने 18 साल की उम्र से ही शेयर मार्केट में एक ट्रेडर के रूप मे कॉल सेंटर नौकरी के साथ, काम शुरू किया।

नितिन की नई कंपनी 

आपको बता दें कि निखिल कामत ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी True Beacon की भी शुरुआत की है।

कैसे हुई जेरोधा की शुरुआत

2010 में निखिल की मेहनत को उनकी किस्मत का साथ मिला और उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर ब्रोकरेज फर्म जेरोधा Zerodha की नींव रखी।

Zerodha Universe एम्पायर 

नितिन कामथ की कंपनी भारत में वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं। जिनके मुख्य उत्पाद zerodha kite, console, coin और अन्य उत्पाद है।

पैसा कमाने की थी ललक

कामथ 17 साल की उम्र में 8,000 सैलरी की नौकरी करते थे। काॅल सेंटर में नौकरी का समय शाम चार बजे से 1 बजे रात तक था।'

नितिन कामथ की नेट वर्थ 

कामथ के परिवार की कुल संपत्ति 25,600 करोड़ रुपये हो गई। कामथ और उनके परिवार को 63 वें सबसे अमीर भारतीयों के रूप में स्थान दिया गया है।

नितिन कामथ की गजब कहानी

उद्यमी नितिन कामथ की बिजनेस में सफलता, बिजनेस मॉडल और भी बहुत कुछ प्रेरणादायक जानें अभी क्लिक करें

आशा है आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा अच्छा लगा तो ♡पसंद♡ करो