Success Story

Physics Wallah Founder Alakh Pandey Net Worth

एक समय था जब सब कुछ बिक गया। मगर आज Physics Wallah की है, अरबों रुपए की Net Worth. जानें पूरी कहानी ?

Published by Biz Hindi |  8 July 2023 

cradit: physicswallah_founder

Physics wallah कौन है?

फिजिक्स वाला का असली नाम अलख पांडे (Alakh Pandey) है। जो भारतीय के शीर्ष लोकप्रिय शिक्षकों में से एक है।

cradit: physicswallah_founder

Physics Wallah Net Worth 

Physics Wallah Net Worth: अलख पांडे का EdTech स्टार्टअप PW का मूल्य 1 अरब डॉलर है। Physics Wallah की अनुमानित Net worth $7.23 मिलियन (₹56.6 करोड़) है।

cradit: physicswallah_founder

करोड़ों बच्चे हैं PW के दिलाने-

अलख पांडे सरल और मजेदार ढंग से फिजिक्स पढ़ाते हैं, जो बच्चों को काफी पसंद है आज पांडे के करोड़ों फॉलोअर हैं।

cradit: physicswallah_founder

स्टार्टअप PW क्या है। 

PW एक ब्रांड है जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है। यह भारत का शीर्ष एड-टेक स्टार्टअप है। जो 101वां यूनिकॉर्न (1 बिलियन डॉलर से अधिक की वैल्यूएशन/ मूल्य वाली कंपनी) स्टार्टअप है।

cradit: physicswallah_founder

कैसे हुई PW की शुरुआत

Physics Wallah अलख पांडे ने PW की शुरुआत वर्ष 2020 मे की थी। कोविड के कारण पांडे को ऑफलाइन क्लासेज बंद करके ऑनलाइन PW की नींव रखी।

cradit: physicswallah_founder

कहां जन्मे फिजिक्स वाला 

अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को प्रयागराज (इलाहाबाद) में एक, मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। वर्तमान 2022 में इनकी उम्र 30 वर्ष है।

cradit: physicswallah_founder

फिजिक्स वाला का परिवार

Alakh Pandey के पिता का नाम सतीश पांडे और माता रजत पांडे है। अलख बताते कि बहिन अदिति पांडे ने, मेरे शुरुआती दौर में काफी मदद की थी।

cradit: physicswallah_founder

मिल गईं अलख पांडे को बबिता

अलख पांडे ने अप्रैल 2022 में Love Marriage किया है। इनकी पत्नी का नाम Shivani Dubey है।

cradit: physicswallah_founder

Physics Wallah की कारें

अलख पांडे एक सामान्य जिंदगी जीते हैं। वर्तमान में पांडे के पास Ford Ecosport है जिसकी कीमत 8.90 लाख रुपए है।

cradit: physicswallah_founder

Alakh Pandey वार्षिक आय

अलख पांडे YouTube पर 10 channel चलाते हैं। जिनसे इनकी एक साल मे कमाई लगभग 4.1 करोड़ - 19.5 करोड़ रुपए हो सकती है (अनुमानित)

cradit: physicswallah_founder

Alakh Pandey मासिक आय

एक महीने की कमाई लगभग 70 लाख - 1.5 करोड़ रुपए हो सकती है (अनुमानित)

cradit: physicswallah_founder

लक्ष्य है, घर - घर शिक्षा 

पांडे बताते हैं कि YouTube पर सब फ्री है। एप पर वही कंटेंट है जो YouTube पर है। वाकई अद्भुत व्यक्तित्व है।

cradit: physicswallah_founder

Arrow

नितिन कामथ की गजब कहानी

उद्यमी नितिन कामथ की बिजनेस में सफलता, बिजनेस मॉडल और भी बहुत कुछ प्रेरणादायक जानें अभी क्लिक करें

जानें और भी मजेदार कहानियां 

कहानी प्रेरणादायक लगें तो ♡ लाइक जरुर करे