Village Business Ideas : बीते वर्षों मे ज्यादातर लोग रोजगार (Job) के चक्कर मे अपने गाव देहात को छोड़कर शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग अपने गांव में बिजनेस शुरू कर (start business in village) चुके हैं, और अच्छी आमदनी भी रहे हैं। यदि आप भी अपने गांव में रहकर बिजनेस शुरू (start village business) करने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपको 3 Small Business Ideas Village के बारे में बताएँगे। जिसे शुरू कर आप बढ़िया आमदनी कर पाएगे।
आर्गेनिक फार्मिंग
आर्गेनिक फार्मिंग बिजनेस (organic farming business) को गाँव में रहकर आसानी से शुरू किया जा सकता है। आजकल लोग ऑर्गेनिक फल और सब्जियां खाना पसंद करते हैं, खासकर कोरोना महामारी के बाद।
अच्छी बात यह है की लोग ऑर्गेनिक सामान खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकाने के लिए भी तैयार है। वैसे भारत सरकार भी आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा दे रही है।
यदि आप राजस्थान से है तो आपके लिए विशेष खबर! वर्तमान में राजस्थान सरकार पर्यावरण को संरक्षित करने और कृषि मे रासायनिक उर्वरकों की निर्भरता कम के लिए जैविक खेती (organic farming) को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) चला रही है। अधिक जानकारी के लिए राजकिसान साथी पोर्टल पर विज़िट करे।
कुल मिलाकर Village Business Ideas के अंतर्गत आप आर्गेनिक फार्मिंग बिजनेस शुरू करके समय के साथ मोटी कमाई कर पाएगे।
ये भी पढ़ें : 10 बेहतरीन 12 महीने चलने वाला बिजनेस, सोचो मत आज ही शुरू करे, ये अनोखे बिजनेस!
जानिए बिजनेस क्या होता है – Business Kya Hota Hai
खाद बीज की दुकान
आपको बता दे अपने गाँव में खाद बीज की दुकान शुरू करना (start fertilizer seed shop in village) मुनाफे वाला बिजनेस (profitable business) है। आजकल खाद बीज हर किसान की जरूरत है।
इस बिज़नेस को गांव या कस्बो में शुरू (start village business) किया जा सकता है। साथ ही आप सरकारी सब्सिडी का फायदा देकर ज्यादा ग्राहक बना सकते है। इस बिजनेस मे घाटा होने रिस्क बहुत ही कम है।
आप अपने गाँव में खाद बीज की दुकान शुरू करके शानदार कमाई कर सकते है।
ये भी पढ़ें : Business idea: मात्र 10 हजार मे शुरू करे ये बिजनेस, होगी धुआंधार कमाई!
मिल्क सेंटर
गांव में ज्यादातर लोग खेती और पशुपालन से जुड़े हुए है जिसके कारण, गांवो में मिल्क सेंटर बिज़नेस (दूध केंद्र, दूध डेयरी) काफी लोकप्रिय बिज़नेस बन गया है।
आपको बात दे मिल्क सेंटर एक Profitable Village Business Ideas के साथ ही 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस मे फैल होने का रिस्क बहुत ही कम है। कुल मिलाकर आप यदि मिल्क सेंटर बिजनेस शुरू करते है। तो सदाबहार कमाई कर पाएगे।
Pingback: Business Idea : भारत में शुरू करें ट्रांसपोर्ट का बिजनेस होगी साल भर कमाई जाने कैसे करें स्टार्ट…
Pingback: Business idea : खेती के साथ ये कर लो पता नहीं चलेगा, किसान हो या करोड़पति, 5 मिनट आराम से पढ़ लो, मिलेगी पुरी गा