Business idea: मात्र 10 हजार मे शुरू करे ये बिजनेस, होगी धुआंधार कमाई!

Business Idea: क्या आप भी घिसी - पिटी नौकरी या बेरोजगारी से परेशान है और आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार के अवसर (New Business Ideas) की तलाश रहे है, तो आज आपको एक ऐसे ही शानदार बिजनेस के बारे मे बताएँगे। आप इस बिजनेस को मात्र 10 हजार मे शुरू कर सकते है। इस बिजनेस से आपकी घर बैठे शानदार कमाई हो जाएगी।
Responsive Ads

Business Idea: आजकल लोग अपनी जीविका चलाने के लिए, रोजगार के अवसर तलाश रहे है। इसी बीच काफी लोग ठीक ठाक सैलरी वाली नौकरी भी कर रहे है। अगर आप नौकरी के साथ अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते है, तो आप साइड बिजनेस (Side Business) के तौर पर मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (Candle Making Business) शुरू कर सकते है। 

तो आईए जानते है मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को मात्र 10 हजार रुपयों मे शुरू कर, कैसे लाखों मे कमाई करे?

यह भी देखे

  1. Business Idea : इन 4 बिजनेस से होगी जिंदगी भर कमाई, जाने कैसे?
  2. Business Ideas: 10 ऐसे बिजनेस, जो चलेंगे पूरे साल
  3. Business Ideas: 8 ऐसे बिजनेस, जिनसे स्टूडेंट्स करेंगे लाखों में कमाई

मोमबत्ती का बिजनेस समय के साथ काफी तेजी से बदल रहा है। पहले मोमबत्ती का इस्तेमाल उजाले के लिए ज्यादातर घरों मे किया जाता था। वर्तमान मे मोमबत्ती का उपयोग – जन्मदिन मनाने, होटलों को सजाने, त्योहारों और अनेकों जगह पर मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। बीते वर्षों मे मोमबत्ती की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है।  

मोमबत्ती का बिजनेस शुरू करने से पहले भारतीय मोमबत्ती बाजार पर नजर दोड़ाये  –

Business idea: मात्र 10 हजार मे शुरू करे ये बिजनेस, होगी धुआंधार कमाई!
  • रिपोर्ट के मुताबिक मोमबत्ती को बाजार 4.81% CAGR ग्रोथ रेट से बढ़ने की उम्मीद है। (2023-2027)
  • भारत मे मोमबत्ती का कारोबार वर्ष 2023 मे $312.70 मिलियन का है। 
  • वर्ष 2014 मे कैन्डल का भारतीय बाजार $192 मिलियन डॉलर था जो बढ़कर वर्ष 2023 मे $312 मिलियन डॉलर तक पहुचा है। 

आकड़ों के मुताबिक भारत का मोमबत्ती बाजार लगातार ग्रोथ कर रहा है। ऐसे मे मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना बढ़िया अवसर है। 

किस प्रकार की मोमबत्तियां सबसे ज्यादा बिकती हैं?

आपको बता दे बाजार मे हर तरह की मोमबत्तियां धड़ल्ले से बिक रही है; मगर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोमबत्तियां बनाकर आप तेजी से बढ़िया मुनाफा कम सकते है। लोकप्रिय मोमबत्तियां नीचे  बताई गई है –

  • कंटेनर और जार कंटेनर
  • सुगंधित मोमबत्तियां
  • बक्से में छोटी मोमबत्ती
  • शंकु मोमबत्तियाँ

मोमबत्ती बनाने की सामग्री की सूची

आपको बात दे मोमबत्ती बनाने में विभिन्न प्रकार की सामग्री इस्तेमाल की जाती है। बढ़िया बात यह है कि यह सभी सामग्री आपको बड़ी आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी

मोमबत्ती बनाने के लिए आपको निम्नलिखित सामग्री चाहिए होगी:

पैराफिन मोम

अरंडी का तेल (castor oil)

धातु का ढक्कन या साँचा जिसमें मोम डाली जाएगी

बम्बू चम्मच (जो आपको दिए गए ढक्कन में मोम डालने के लिए उपयोग होगा)

मोमबत्ती का  धागा 

सूखे हुए पत्थर या पासा (मोमबत्ती को स्थिर रखने के लिए)

मोमबत्ती बनाने में उपयोगी जरूरी सामान को आप ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे इंडियामार्ट अमेजॉन आदि से खरीद सकते हैं यहां फिर लोकल डीलर से  संपर्क कर सकते हैं।

मोमबत्ती बनाने में कितना खर्च आता है?

वैसे तो मोमबत्ती बनाने का बिजनेस 10 से 15000 मैं घर से शुरू किया जा सकता आसानी से शुरू किया जा सकता है अगर आप लिफाफे बनाते हैं तो मोमबत्ती बनाने की मशीन के साथ शुरू करने पर आपको 2,00,000 से ₹5,00,000 रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है। 

कितनी होगी कमाई?

मोमबत्ती बनाने के बिजनेस में कमाई पूर्णत आपके बिजनेस के स्तर पर निर्भर करती है। यदि आप छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो 20,000 रुपए से आसानी से कमा सकते हैं। फुली – ऑटोमेटिक मशीन के साथ मोमबत्ती व्यवसाय शुरू करते हैं तो कमाई शानदार होगी। 

Mohan Lal
Mohan Lal

Mohan, Biz Hindi के सह-संस्थापक और Senior Editor हैं. इन्हें लोगों को बिजनेस, वित्त और उद्यमिता के बारे में नवीनतम जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है. ये मुख्यत: ऐसा content लिखना पसंद करते हैं, जिन्हें लोग पसदं करें और वो उनके बहुत काम आये.

इन सब्जियों की खेती मे मिलेगा बंपर उत्पादन, हो जाएंगे मालामाल Business Idea: 2 लाख की कमाई, सिर्फ दो महीने में: घर से शुरू करें ये बिजनेस! कमाल का बिजनेस: एक बार हो जाए शुरू तो नहीं होगी पैसों की कमी घर पे लगालों ये 20 हजार की मशीन, हर महीना 40 हजार कमाई पक्की… गांव में टॉप 10 बिजनेस, इनसे होगी लाखों मे कमाई