Student Business Ideas : पढ़ाई के साथ पैसा भी, जाने 10 शानदार बिजनेस आइडियास

By Mohan Lal

February 26, 2023

नौकरी आमदनी का ठीकठाक जरिया जरूर है। मगर यहां बताए जा रहे बिजनेस आइडिया से आप, महिने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

साइड इनकम है जरूरी

आज अनेकों भारतीय सफल YouTubers अच्छे वीडियो बनाकर तगड़ी कमाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं कोई सेलिब्रिटी बनने की कगार पर है तो कोई करोड़पति!

एक YouTuber बनें

एक सफल YouTuber बनने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है - 1. मोबाईल, गिम्बल, माइक  2. स्किल्स और आत्मविश्वास

YouTuber कैसे बनें?

1. चैनल का सही नाम रखे।  2. हर वीडियो में छोटे-छोटे सुधार करें।  3. YouTube शॉर्ट्स आज़माएं।  4. अपने दर्शकों के साथ ईमानदार रहें।

New YouTuber टिप्स

ब्लॉग कमाई का बढ़िया विकल्प है। आज खासकर गावों के लड़के एक blog के दम पर लाखों मे कमाई कर रहे है। Blogging छात्रों के लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन व्यवसाय है।

एक Blogger बनें

ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करे पूरी जानकारी जानने के लिए

ब्लॉगिंग से पैसा कमाए

आजकल छात्र सोशल मीडिया पर बेवजह घंटों बीता देते है। वे सोशल मीडिया प्रेमी ब्रांड सोशल मीडिया प्रबंधन सीखकर, बढ़िया साइड इनकम जनरेट कर सकते है।

सोशल मीडिया प्रबंधन 

बिजनेस जानने के लिए 

बिजनेस के लिए अच्छे Content की मांग लगातार बढ़ रही है। कॉलेज के छात्र बिना किसी निवेश के आसानी से कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

कंटेन्ट Creation बिजनेस 

डिलीवरी सर्विस स्टूडेंट के लिए शानदार साइड बिजनेस है। इसके लिए बहुत ही कम निवेश की जरूरत होती है। डिलीवरी सेवा जैसे किराने की खरीदारी करना या यहां तक कि घर पर खाना पहुंचाना

डिलीवरी सर्विस  

बढ़िया पैसा कमाने का एक और आसान ओर सरल तरीका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। वेबसाइटे  जैसे अमेज़ॅन, ईबे, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा आदि पर डिमांडिंग उत्पादों को बेचना है।

ऑनलाइन सैलर बनें

बिजनेस जानने के लिए 

फ्रीलांसर सबसे अच्छे ऑनलाइन बिजनेस में से एक है। फ्रीलांस प्लेटफॉर्म Fiverr, Upwork हैं, एक छात्र के रूप में, आप इन फ्रीलांस वेबसाइटों से आसानी से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

एक फ्रीलांसर बनें

कंपनियोंको बाजार मे अपनी पकड़ मजबूत और नए ग्राहकों तक अपनी सर्विस  पहुचाने के लिए एक वेबसाईटया वेब डेवलपर की जरूरत होती है। आप वेब डेवलपर के रूप मे फ्रीलांसर बन सकते है।

वेब डेवलपर बनें 

बिजनेस जानने के लिए