busiNESS 

Small Business Ideas: 7 स्मॉल बिजनेस आइडिया छोटी लागत मोटी कमाई

By Mohan Lal

February 12, 2023

नौकरी आमदनी का ठीकठाक जरिया जरूर है। मगर यहां बताए जा रहे बिजनेस आइडिया से आप, महिने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

साइड इनकम है जरूरी

आजकल लोग ऑर्गेनिक फल और सब्जियां खाना पसंद करते हैं. इसके लिए लोग ज्यादा कीमत भी चुका देते है। आईआईटी स्टूडेंट भी आर्गेनिक फार्मिंग पर फोकस करके मोटी कमाई कर रहे है।

आर्गेनिक फार्मिंग

खाद बीज की दुकान हर किसान की जरुरत है। इस बिज़नेस को गांव या कस्‍बो में शुरू किया जा सकता है। सरकारी सब्सिडी का फायदा देकर ज्यादा ग्राहक बना सकते है।

फर्टीलाइजर और सीड स्‍टोर

आप अपने शहर या गांव में रिटेल बिजनेस की शुरुआत एक दुकान यहां बड़े स्टोर से कर सकते हैं उदाहरणों में कपड़ों की दुकान, किराने की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर आदि।

Retail Business

किराना स्टोर को किराना की दुकान या ग्रॉसरी स्टोर के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसा स्टोर है जहां पर लोगों के दैनिक जीवन में काम आने वाली सभी आवश्यक सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

किराने का बिज़नेस

गांव या शहर में किराने का बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता है। इसी के साथ आगे बताएं कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं जो मदद करेंगे

किराने का बिजनेस कैसे करे

– बिज़नेस हेतु एक उचित जगह का चुनाव करे – बिज़नेस प्लानिंग करे – किराना स्टोर हेतु आवश्यक इंटीरियर डिजाईन करवाए – लाइसेंस और कानूनी प्रक्रियाएं पूर्ण करें – सामान का स्टॉक बनाए रखे

किराना बिज़नेस टिप्स :

दूध केंद्र बिज़नेस गांवो में लोकप्रिय बिज़नेस है। ये सदाबहार बिज़नेस होने के कारण फैल होने का रिस्क बहुत कम है।

म‍िल्‍क सेंटर

कोल्‍ड स्‍टोरेज की सुविधा गांवों में नहीं होने पर फल और सब्जियां भारी मात्रा में खराब हो जाते है। इस बिज़नेस में मुनाफा ज्यादा होता है।

कोल्‍ड स्‍टोरेज

यदि आपकी रूचि लिखने में है, तो निश्चित तौर पर आप Blogging Business के माध्यम से शानदार इनकम जनरेट कर सकते है।

Blogging Business

ब्लॉगिंग से पैसा कमाए

ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करे पूरी जानकारी जानने के लिए

ये बिज़नेस पशुधन से जुड़ा है। इसमें गाय, भैस, बकरी, मुर्गी, घोड़े जैसे पशुओ को कम दाम में ख़रीदते है। पालन पोषण करके पशुधन को ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है।

लाइवस्‍टोक फार्मिंग

10 हजार मे मुनाफे वाला बिज़नेस जानने के लिए