घर बैठे 10 हजार मे शुरू करें ये मुनाफे वाला बिज़नेस, होगी लाखों की कमाई

By Mohan Lal

February 11, 2023

BUSINESS

क्या है बिज़नेस आइडियाज?

हम बात कर रहे है, ब्रेड मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की जिसे शुरू कर आप घर बैठे आसनी से शानदार इनकम जेनरेट कर सकते है। 

क्यों करे ब्रेड का बिज़नेस?

आजकल छोटे गावों से लेकर शहरों तक, सभी लोग ब्रेड उपयोग करते है। ब्रैड की डिमांड सालभर एक जैसी बनी रहती है।

कम लागत तगड़ा मुनाफा?

ब्रेड मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस साल भर डिमांड में रहता है. इस बिजनेस को कम लागत में शुरू कर अच्छी कमाई की जा सकती है। 

ब्रेड बनाने का बिजनेस कैसे  शुरू करें?

आप Bread Manufacturing Business छोटी यूनिट लगाकर या फिर घर से शुरुआत कर सकते हैं. जिसमें सामग्री... 

ब्रेड बनाने की समाग्री?

Bread Ingredients: मैदा या फिर गेहूं का आटा, चीनी, पानी, नमक, बेकिंग पाउडर या ईस्ट, ड्राई फूड और मिल्क पाउडर इत्यादि। 

10,000 रु करना होगा निवेश? 

अगर आप Bread Manufacturing Business को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो आपको 10 हजार रुपये तक का निवेश करना होगा।

FSSAI से लेना होगा लाइसेंस?

खाने पीने का सामान बेचने हेतू FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) की ओर से लाइसेंस लेना होगा।

ब्लॉगिंग से पैसा कमाए

ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करे पूरी जानकारी जानने के लिए

लाखों रुपए में करेंगे कमाई?

Bread Manufacturing बिज़नेस सेटअप कर लेने के बाद आप लाखों में कमाई कर सकते है। हर रोज… 

कम से कम 65 पैकेट प्रतिदिन ?

हर रोज ब्रैड के 65 पैकेट की Manufacturing की जाए तो महीने में कूल 2000 ब्रेड पैकेट बनाने होंगे। 

1 ब्रेड पैकेट कीमत?

वर्तमान में ब्रेड के एक पैकेट की Market में मौजूदा कीमत 40 रुपए से लेकर 60 रुपए है। 

महीने की कमाई 1 लाख?

यदि एक ब्रेड पैकेट की सेलिंग प्राइस ₹50 रखी जाए तो 2000 पैकेट बेचने पर महीने की कमाई 1 लाख रूपये होगी।

गांव में मुनाफे वाले बिज़नेस जानने के लिए