busiNESS 

Village Business Ideas: गांव मे शुरू करे ये बिजनेस, होगी लाखों मे कमाई

By Mohan Lal

January 23, 2023

नौकरी आमदनी का ठीकठाक जरिया जरूर है। मगर यहां बताए जा रहे बिजनेस आइडिया से आप, महिने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

साइड इनकम है जरूरी

दूध डेयरी एक ऐसा स्थान या दुकान होती है। जहां पर गाय, भैंस या अन्य जानवरों का दूध खरीदा या बेचा जाता है। इसी के साथ डेयरी उत्पादों का उत्पादन और बिक्री करता है।

दूध डेयरी क्या होती है?

गांव या शहर में ग्राहकों की उपलब्धता और आवासीय स्थान को मध्य नजर रखते हुए उचित स्थान का चयन करें। लाइसेंस एवं सर्टिफिकेट मिलने पर Dairy Farming Business शुरू कर सकते हैं।

दूध डेयरी का बिजनेस कैसे करे?

– दूध प्रदान करने वाले स्थानीय किसानों के साथ विश्वास और अच्छा संबंध बनाएं। – हमेशा अपने उत्पादों और ग्राहक सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने का प्रयास करें।

दूध डेयरी बिजनेस टिप्स :

किराना स्टोर को किराना की दुकान या ग्रॉसरी स्टोर के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसा स्टोर है जहां पर लोगों के दैनिक जीवन में काम आने वाली सभी आवश्यक सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

किराने का बिज़नेस

गांव या शहर में किराने का बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता है। इसी के साथ आगे बताएं कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं जो मदद करेंगे

किराने का बिजनेस कैसे करे

– बिज़नेस हेतु एक उचित जगह का चुनाव करे – बिज़नेस प्लानिंग करे – किराना स्टोर हेतु आवश्यक इंटीरियर डिजाईन करवाए – लाइसेंस और कानूनी प्रक्रियाएं पूर्ण करें – सामान का स्टॉक बनाए रखे

किराना बिज़नेस टिप्स :

अचार बनाने का बिजनेस (Pickle Making Business) लघु और घर में शुरू किया जाने वाला बिजनेस है इस बिज़नेस में कम से कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

अचार का बिजनेस

अचार बनाने का बिजनेस घर बैठे शुरू किया जा सकता है इसके लिए आगे बताए जा रहे कुछ पॉइंट का ध्यान रखें

अचार बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

●  अचार मेकिंग बिज़नेस हेतु जगह का चयन। ●  अचार बिज़नेस के लिए फ़ूड सेफ्टी विभाग से लाइसेंस बनवाना। ● अचार को थोक विक्रेता को बेचना। ● मुनाफा कमाना।

अचार बिजनेस टिप्स :

आजकल गावो में खाद बीज की बढ़ती मांग बढ़ रही है। आप इस बिज़नेस से शानदार कमाई कर सकते है।

खाद बीज की दुकान

खाद बीज की दुकान अपने गांव में शुरू करने के लिए सर्वप्रथम आपको एक लाइसेंस की जरूरत होगी इसी के साथ कुछ बिंदुओं का ध्यान रखे

खाद बीज की दुकान कैसे शुरू करे?

– खाद बीज वितरण व्यवसाय हेतु बिज़नेस प्लान बनाए – शुरुआती बजट न होने पर सरकारी लोन लेवे – मौसम के अनुसार खाद बीज वितरण करना। – खाद बीज के सामानों की गुणवत्ता बरकरार रखें।

खाद बीज की दुकान टिप्स :