busiNESS 

Business Ideas: जॉब के साथ शुरू करे ये आसन बिजनेस, होगी लाखों मे कमाई

By Mohan Lal

January 07, 2023

नौकरी आमदनी का ठीकठाक जरिया जरूर है। मगर यहां बताए जा रहे बिजनेस आइडिया से आप, महिने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

साइड इनकम है जरूरी

आज के डिजिटल युग में कंटेंट राइटिंग आमदनी का अच्छा विकल्प है। इसमें किसी टॉपिक पर बौद्धिक ज्ञान और रिसर्च के माध्यम से लेख लिखा जाता है।

Business idea कंटेंट राइटिंग

फ्रीलांस कंटेंट राइटर के जरिए आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं। क्लाइंट इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर आसानी से मिल जाते हैं।

कंटेंट राइटिंग कैसे करें

• अपने पाठकों को पहचाने। • अच्छे से रिसर्च करना सीखें। • नए आइडियाज के साथ कंटेंट को यूनिक बनाएं • इसे आप पार्ट टाइम आज़मा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग शुरुआती टिप्स

आज भारत के छोटे शहर या गांवों से लोग, घर बैठे ऑनलाइन ब्लॉकिंग करके, तगड़ी कमाई कर रहे हैं।

ऑनलाइन ब्लॉगिंग करें

ऑनलाइन ब्लॉकिंग आप एक ब्लॉग बनाकर शुरू किया जा सकता है। इसमें किसी टॉपिक के इर्दगिर्द पोस्ट लिखना होगा।

ऑनलाइन ब्लॉगिंग कैसे करें

• एक अच्छा डोमेन नाम खोजें • फास्ट और लाइटवेट थीम खोजें • लगातार पोस्ट लिखना • एक समय बाद आप ब्लॉग से बढ़िया कमाई कर लेंगे • कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो अपना ज्ञान बढ़ाने पर विचार करें।

ऑनलाइन ब्लॉगिंग टिप्स

एफिलिएट मार्केटिंग साइड इनकम का अच्छा जरिया बन सकता है। इसमें कंपनीयों के सर्विस और प्रॉडक्ट को बढ़ावा देना होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग करें

इसके लिए आप एक अच्छा Affiliate marketing program प्रोग्राम में शामिल होने पर विचार करें। टिप्स...

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें

• एक WhatsApp Group बनाएं • लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच बनाएं • और Product की Affiliate link को साझा करिये • कुछ समय के बाद आपकी कमाई लाखों में पहुंच जाएगी

 एफिलिएट मार्केटिंग विशेष शुरुआती टिप्स

आजकल लोग ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से खुब सारा पैसा कमा रहे हैं। इसमें शिक्षा को डिजिटल माध्यम से पहुंचाया जाता है।

ऑनलाइन टीचिंग बिजनेस

ज्यादातर लोग ऑनलाइन टीचिंग यूट्यूब चैनल के माध्यम से शुरू करते हैं। यह ऑनलाइन पढ़ाने का अच्छा माध्यम है।

ऑनलाइन टीचिंग कैसे करें

• एक यूट्यूब चैनल बनाएं • बच्चों को क्वालिटी शिक्षा दें • लगातार अपडेट रहें और • बच्चों से मजबूत जुड़ाव बनाएं रखें • एक समय के बाद चैनल मोनेटाइज करवा सकते हैं।

ऑनलाइन टीचिंग विशेष शुरुआती टिप्स