घर बैठे शुरू करे बिस्कुट बनाने का बिजनेस, होगी बंपर कमाई! ऐसे करें स्टार्ट...

4 जून, 2023 को प्रकाशित

हम बात कर रहे हैं Biscuit Making Business की, आप घर बैठे इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

क्या है बिजनेस आइडिया?

बिस्कुट मेकिंग बिजनेस में रिस्क बहुत कम है। साथ ही सरकार 80 फीसदी तक फंड मुहैया करा रही है।

क्यों है बढ़िया बिस्कुट का व्यवसाय?

सरकार की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, आप बिस्कुट मेकिंग बिजनेस से 40 हजार रुपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं।

इतनी हो सकती है कमाई!

हर घर की जरूरत बिस्कुट?

गांव हों या शहर, बिस्कुट की डिमांड साल भर एक जैसी बनी रहती है। इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है।

बिस्कुट सामान्यत: गेहूं का आटा (Wheat Flour) से बने होते है। आजकल बाजार में अनेकों प्रकार के बिस्कुट मौजूद हैI

किससे बनता है बिस्कुट?

सरकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक बिस्कुट मेकिंग बिजनेस हेतु 500 वर्ग फुट तक का खुद की जगह होनी जरूरी है। अगर नहीं है तो इसे रेंट पर लेकर प्रोजेक्ट फाइल मे` दिखाना होगा।

कम जगह की जरूरत?

बिस्कुट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

बिस्कुट बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए कच्चे माल की जरूरत होगी जिसे आप लोकल बाजार से खरीद सकते है।

बिस्कुट बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर गेहूं का आटा, चीनी, तेल, ग्लूकोज, दूध पाउडर, नमक, बेकिंग पाउडर और कुछ खाद्य केमिकल्स की जरूरत होती है।

बिस्कुट हेतू रो मटेरियल?

बिस्कुट बनाने की मशीन?

सामान मिक्स करने के लिए मिक्सर, बिस्कुट को आकार देने के लिए ड्रॉपिंग मशीन, पकाने और बैक करने के लिए बेकिंग ओवन मशीन और बिस्कुट पैक करने के लिए पैकिंग मशीन की जरूरत होगी।

रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस

Biscuit Making Business हेतु आपको FSSAI से लाइसेंस, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, GST नंबर और फायर एंड पॉल्यूशन विभाग से NOC लानी होगी।

कितना आएगा खर्च?

बिस्कुट मेकिंग बिजनेस में सरकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक 5.36 लाख रुपए का खर्च आएगा इसमें आपको सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा होगा।

मिलेगी सरकारी मदद?

अच्छी बात यह है की आप मुद्रा स्कीम के तहत 2.87 लाख रुपये टर्म लोन और 1.49 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल लोन मिल जाएगा। आप इसे 5 साल मे चुका सकते है।

Thanks For Reading!

Next: गांव में रहकर शुरू करें ये 3 बिजनेस, होगी बम्पर कमाई!