Small Business Ideas: गाँव मे 10 ऐसे बिजनेस, जो चलेंगे पूरे साल! ऐसे करें स्टार्ट...

15 जून, 2023 को प्रकाशित

By Mohan Lal

medical store business बीमारियों भरे दौर में मेडिकल स्टोर खोलना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है। यह बिजनेस 12 महीने चलता है।

मेडिकल स्टोर बिजनेस 

मेडिकल स्टोर कैसे खोले?

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए फार्मेसी लाइसेंस जैसे - D - फार्मा, बी - फार्मा या  M - फार्मा में से किसी एक सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। 

Mobile Shop Business : भारत में वर्ष 2021 तक, 75 करोड़ मोबाइल यूजर्स थे, जो 2026 तक 1 अरब होने का अनुमान है। एसे मे Mobile Shop का बिजनेस बढ़िया अवसर है।

Mobile Store Business

Grocery business : आटा, दाल और घरेलू सामान हर घर की जरूरत है। जिसके कारण किराना की दुकान 12 महीने चलने वाला बिजनेस बन चुका है।

Grocery store

अचार/पापड़ का बिज़नेस

Pickle/Papad business: अगर आप घर बैठे एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है जिसे कम लागत आसानी से शुरू किया जा सके तो अचार/पापड़ का बिज़नेस बढ़िया विचार है।

वाटर सप्लायर बिजनेस

Water Supplier/Mineral water plan business: यह भी सदाबहार बिजनेस है। गावों मे हर दुकानों पर शुद्ध पानी की जरूरत होती है।

स्टेशनरी शॉप बिजनेस

Stationery Business Idea: आप स्कूल या कॉलेज से पास लेखन सामग्री या स्टेशनरी की शॉप शुरू कर सकते है। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

Milk Business

Dairy Farm Business: दूध का बिजनेस बरसों से लोगों की आमदनी का जरिया रहा है। आजकल सरकार भी लोन और सब्सिडी के माध्यम से दूध के व्यापार को बढ़ावा दे रही है।

Tailoring Shop

Tailoring shop business: टेलरिंग शॉप शुरू करना अच्छा विचार है। आपको बता दे  गावों मे ज्यादातर लोग कपड़ों की सिलाई करवाना पसंद करते है।

पेपर प्लेट बिजनेस 

Paper Plate Business : पेपर या कागज की प्लेट बनाने का बिजनेस काफी लाभदायक है। आजकल लोग प्लास्टिक की तुलना मे पेपर के बने सामान को खरीदना पसंद करते है।

खाद बीज का बिजनेस 

खाद बीज की दुकान हर किसान की जरुरत है। इस बिज़नेस को गांव या कस्‍बो में शुरू किया जा सकता है। सरकारी सब्सिडी का फायदा देकर ज्यादा ग्राहक बना सकते है।

Clothing business : कपड़ो का बिजनेस एक  सदाबहार बिजनेस है। जो शहरो से लेकर गावों तक हर जगह, पूरे साल डिमांड मे रहता है।

कपड़े का बिजनेस 

ब्लॉगिंग बिजनेस 

Blogging Business : यदि आपकी रूचि लिखने में है, तो आप मुफ़्त मे एक ऑनलाइन ब्लॉग बना सकते है। आजकल लोग घर बैठे एक Blog से लाखों मे कमाई कर रहे है।

ब्लॉगिंग से पैसा कमाए

ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करे पूरी जानकारी जानने के लिए

Thanks For Reading!

Next: 12 महीने चलने वाला बिजनेस, सोचो मत आज ही शुरू करे, ये अनोखे बिजनेस!