Business 

Business idea: कम पैसे में करे ये धांसू बिजनेस, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा!

By Mohan Marwadi

17 November 2023

क्या आप कम पैसो मे एक नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है, और समझ नहीं आ रहा है की कौनसा बिजनेस शुरू करे?

तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही नए बिजनेस आइडियास लेकर आए है, जिससे आप महीने की अच्छी इनकम कर पाएगे।

यदि आप किसी पर्यटन क्षेत्र में रहते हैं, तो पर्यटकों के लिए स्थानीय टूर गाइड बनें। इसमें 1 - 10 हजार प्रतिदिन कमाई आराम से हो जाती है। 

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर बने लखपति!

आप मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस 12 महीने चलता है।

भारत में ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस स्टार्ट करना एक अच्छा विचार है। इस बिजनेस मे देश विदेश के आये पर्यटकों को आकर्षित टूर पैकेज बेचकर,, बेशुमार कमाई कर सकते हैं।

आप इसे टिफिन सेवा भी बोल सकते है। इसमे आप स्थानीय ग्राहकों को घर का बना भोजन वितरित कर रहे होंगे। आप एक छोटे मेनू से शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसका विस्तार कर सकते हैं।

ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय : यह आज के दौर मे लोकप्रिय बिजनेस है। इसमें आप सामानों की इन्वेंट्री रखे बिना एक ई-कॉमर्स स्टोर स्टार्ट कर सकते है। इस बिजनेस से आप घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते है। 

इस बिजनेस को आप गाँव शहर कही भी स्टार्ट कर सकते है। किराना बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें कभी  मंदी नहीं आती यह पूरे साल भर कमाई करवाता है। 

रीसेलिंग का मतलब दोबारा बेचना. एक पुनर्विक्रेता (Reseller) आम तौर पर अपने द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों पर 20% से 50% तक का मार्जिन कमाता है।

आजकल सरकार हाथों से बनी वस्तुओं को प्रमोट कर रही है। आप हस्तनिर्मित आभूषण या सजावटी सामानों को ऑनलाइन बेचकर बढ़िया इनकम कर सकते है। 

आज अनेकों भारतीय यूट्यूबर, एक चैनल के माध्यम से करोड़ों का बिजनेस कर रहे है। यह बढ़िया उद्यम हो सकता है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा शहरों की गलियों में रिक्शा और टैक्सी वाले महीने की 40 -50 हजार आराम से कमाई कर लेते है। यह कम पैसो मे शुरू किया जाने वाला बढ़िया बिजनेस है। 

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर बने लखपति!

Next: दिवाली मौके पर जोरदार कमाई करवायेंगे, ये 10 लाजवाब बिजनेस!!