Business 

Business idea: दिवाली से पहले जोरदार कमाई करवायेंगे, ये 10 लाजवाब बिजनेस

By Mohan Marwadi

25 September 2023

Soil Lamp Making & Selling Business : दिवाली रोशनी का त्योहार है, इस मौके पर मिट्टी दीपक बनाना अच्छा व्यवसाय है। इसे एक छोटी सी मशीन के साथ शुरू कर मोटी कमाई कर सकते है।

Rangoli Business : हमारे देश मे घरों, दफ्तरों आदि मे रंगोली बनाई जाती हैं। आप रेडिमेंट रंगोली बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 

Firecracker Business : पटाखा करोड़ों का कारोबार है आप इस बिजनेस को दो तरीखों से शुरू कर सकते है। 1. पटाखे बनाकर बेचना 2. थोक भाव मे खरीदकर ठेले या दुकान के माद्यम से बेचना! 

Decorative Items Business: दिवाली पर - रंगोली, तोरण, लाइट्स जैसी सजावट की जोरदार बिक्री होती हैं। यह बहुत अच्छा दिवाली बिजनेस आइडिया है. 

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर बने लखपति! (10 Ideas) छठा सबसे अच्छा है!

Painting Business: दिवाली के अवसर पर लोग अपने घरों को सजाते है। यदि आप एक अच्छे पेंटिंग कलाकार है तो आप पेंटिंग बिजनेस से जोरदार कमाई कर सकते है। 

Pooja Goods Business: यह मुनाफे वाला बिजनेस है! आप इस बिजनेस को गाँवों और शहर मे शुरू कर सकते है। 

decorative lights business: आपको बता दे आजकल लोग त्योहारों पर घर, मंदिरों, दुकानों आदि को तरह तरह की रंग बिरंगी लाइट्स से सजाते है। यह अच्छा बिजनेस है। 

Candle Business: आप घर बैठे मोमबती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। बाजार में इनकी जोरदार डिमांड रहती है।

Idol Business : भारतीय घरों में दिवाली पूजन होता है। आप दिवाली के अवसर पर मूर्तियों  का बिजनेस शुरू कर सकते है।

flower Business: दिवाली पर मार्केट मे मे फूलों की जबर्दस्त मांग रहती है। आप फूलों के साथ-साथ फूलों की माला भी बेच सकते हैं। 

Next: गांव में इन 10 बिजनेस से होगी जबरदस्त कमाई, जानें..