Business Idea: 10x10 की दुकान से 1 लाख महीने की कमाई, करलों ये बिजनेस!

By Mohan Lal

February 3, 2024

आज हम आपको एक ऐसा स्टार्टअप बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जो Budget 2024 आने के बाद चर्चा में बना हुआ है।

न्यू बिजनेस आइडिया

कमाल का बिजनेस

आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही सूर्योदय योजना का ऐलान किया था। इससे यहां बताए बिजनेस को जबरदस्त फायदा होने वाला है।

दरअसल इस योजना में रूफटॉप सोलर प्लान के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट महीना बिजली फ्री देने की बात कही गई है।

300 यूनिट बिजली फ्री

AD

आपको बता दे इससे रूफटॉप सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों और बेचने वाले दुकानदारों को मोटा फायदा होने वाला है। इसलिए…

होगा मोटा फायदा

आज हम मुनाफे वाले सोलर पैनल बिजनेस (The Solar Shop) की बात कर रहे हैं, आइए जानते है सोलर बिजनेस के बारे मे ...

करें सोलर का बिजनेस

आप अपने शहर में 10x10 की दुकान से सोलर बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।

कम से कम 10x10 जगह

ज्यादातर लोग सोलर बिजनेस को पैनल समझ बैठते हैं, बाजार में हजारों डिमांडिंग सोलर प्रोडक्ट की बिक्री हो रही है।

ये हैं डिमांडिंग प्रोडक्ट

रिपोर्ट के मुताबिक भारत 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को 50% तक कम और 2070 तक Net Zero Emission टारगेट को पूरा करेगा।

सोलर भविष्य का बिजनेस

इसमें सौर ऊर्जा का महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है. आप अभी से सोलर बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं यह सालों तक चलेगा।

सालों तक चलेगा

आप अपने शहर में सोलर बिजनेस को एक छोटी 10×10 की दुकान से शुरुआत कर सकते है।

ऐसे करें स्टार्ट

सोलर बिजनेस को आप 1 से 2 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं। आप चाहें तो बैंक से लोन भी ले सकते हैं।

इतनी आएगी लागत

सोलर बिजनेस से कमाई आपकी बिक्री पर निर्भर करती है मगर अनुमान के मुताबिक स्टार्टिंग में आप 20-40 महीना की कमाई कर सकते हैं।

सोलर बिजनेस से मुनाफा

ऐसे ही दमदार बिजनेस आइडिया जानने के लिए, अपने  WhatsApp चैनल को फॉलो करे.. धन्यवाद

Thanks For Reading!

Next: 2024 मे 10 धाकड़ बिजनेस आइडिया, कमाई होगी भरपूर!