Business Idea: 2024 मे 10 धाकड़ बिजनेस आइडिया, कमाई होगी भरपूर

By Mohan Lal

February 5, 2024

आज के इस महंगाई भरे दौर में साइड इनकम होना बहुत जरूरी हो गया है. आप 2024 मे इन 10 में से किसी एक बिजनेस को शुरू कर, भरपूर कमाई कर सकते है।

साइड इनकम जरूरी

इन्हें आप गांव या शहर में कहीं भी स्टार्ट कर सकते है। ये ऐसे बिजनेस हैं, जिनकी हर जगह डिमांड (demand) रहती है।

कहीं भी करें स्टार्ट

आप 2024 मे मसालों का बिजनेस, रिपेयरिंग, फूड वैन, ऑर्गेनिक बिजनेस, टिफ़िन, ब्लॉगिंग, AI-Powered बिजनेस, जूस, फ्रीलांस और यूट्यूब जैसे तमाम काम कर सकते हैं।

आइए जानते है-

AD

इस बिजनेस को अनपढ़ भी कर सकते है। मसालों की डिमांड साल भर बनी रहती है। आप अलग² मसाला प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू कर बंपर मुनाफा कमा सकते है।

मसालों का बिजनेस

यह साल भर चलने वाला बिजनेस है. आप मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों का रिपेयरिंग Shop मामूली निवेश के साथ स्टार्ट कर सकते है।

  रिपेयरिंग सेंटर

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगिंग (Blog) के जरिए भी शानदार कमाई कर सकते है, इससे आप घर बैठे 20 - 50 हजार हर महीने कमा सकते है.

ब्लॉग से कमाई करे

लोग हेल्दी लाइफ जीना चाहते है, और इसके लिए ज्यादा पैसा देने को तैयार है. ऐसे में आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स जैसे - सब्जियां, फल, फूड प्रोडक्ट्स का बिजनेस कर सकते हैं.

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का बिजनेस

कम बजट में खास कर महिलाओ के लिए टिफ़िन सर्विस बेस्ट बिजनेस है। आप स्वादिष्ट-हेल्दी भोजन को लोगों तक पहुंचाकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।

टिफ़िन सर्विस

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तेजी से कदम बढ़ा रहा है. खासकर युवा इन AI टूल जैसे कस्टमर सर्विस चैटबॉट्स, वॉयस असिस्टेंट्स का बिजनेस स्टार्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते है.

AI-Powered बिजनेस

आप अपने घर में तैयार किए भोजन को गाड़ी (Food Truck) मे रखकर किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में बेच सकते है। इस बिजनेस मे अच्छी कमाई होती है।

मोबाइल फूड वैन

जूस खासकर गर्मी के मौसम डिमांड मे होता है। आप बाजार में एक छोटी-सी जूस की दुकान को Open करके रोजाना मोटी कमाई कर सकते हैं।

जूस की दुकान

फ्रीलांसिंग के जरिए भी आप घर बैठे बंपर कमाई कर सकते है, किसी खास Skills जैसे - ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, Video Editing की Clients को सेवा देकर पैसा कमा सकते है।

फ्रीलांस बिजनेस

इसके लिए आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर डेली video upload करना  होगा, लोग जितना अधिक आपके वीडियो देखेंगे, उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।

यूट्यूब से कमाई करें

ऐसे ही दमदार बिजनेस आइडिया जानने के लिए, अपने  WhatsApp चैनल को फॉलो करे.. धन्यवाद

Thanks For Reading!

Next: बिना नौकरी पैसा कमाने के 10 शानदार तरीके!