Business 

Business idea: घर बैठे महिलाएं, इन 10 बिजनेस से कमा सकती है 30000 महिना

By Mohan Marwadi

5 December 2023

Pickle Making Business: बहुत ही कम खर्चे मे आप अचार बनाने का बिजनेस, घर बैठे शुरू कर सकते है। इसमें सरकारी स्कीम के तहत मदद भी मिलती है।

Tiffin Service Business: अगर आप शहरी इलाके में रहते हैं तो टिफिन सर्विस बढ़िया बिजनेस है इसमे हर महीने आराम से 30 - 40 हजार की कमाई हो जाती है।

Food Blogging: अगर आपको खाना-पीना बहुत पसंद है तो आप वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं, इससे अच्छी कमाई की जा सकती है.

Papad Making Business: महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने वाला पापड़ बिजनेस शुरू कर सकते है।

Instagram Earn Money: आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से अनेको नव युवक्तिया, घर बैठे हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर रही है.

Content Writer: जो महिलाए अच्छा पढ़ना लिखना जानती है वे खाली समय मे कंटेन्ट राइटिंग कर सकती है।

Broom making business: बाजार में एक फूल झाड़ू 50 - 200 रुपये तक का मिलता है. झाड़ू बनाने का बिजनेस घर बैठे बिना मशीन के भी शुरू कर सकते है।

Cloth Making Bags: कपड़े के बैग बनाने का बिजनेस भी स्वरोजगर का अच्छा माद्यम है। इसमें बड़िया कमाई हो जाती है।

Website Making Business: अगर आपको कोडिंग और तकनीकी चीजों मे रुचि है तो आप वेब डेवलपमेंट सीखकर बढ़िया कमाई कर सकती है।

Beauty Parlor Shop: शहरी इलाके मे अपने घर में ही ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते हैं. इसके लिए पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन भी ले सकते हैं.

Sewing Business: जो महिलाएं घर बैठे बैठे पैसा कमाना चाहती है और उन्हे कपड़े सिलने का काम आता है तो वह सिलाई कढ़ाई का काम शुरू कर सकती हैं।

Reselling Business: रीसेलिंग बिज़नेस में, आपको सामान खरीदना नहीं होता. आपको बस सप्लायर द्वारा उपलब्ध सामान में अपना मार्जिन जोड़कर बेचना होता है.

Next: इन 10 बिजनेस से मध्यम वर्ग के लोग रोजाना कमा सकते हैं ₹2000!!