Business 

Business idea: मिडिल क्लास वाले इन 10 बिजनेस से कमा सकते हैं ₹2000 डेली

By Mohan Marwadi

Aug. 9, 2023

चाय का बिजनेस: आपको जानकार हैरानी होनी, आजकल चाय का बिजनेस अच्छी नौकरी को मात दे रहा है। ये बड़िया बिजनेस है।

अगरबत्ती का बिजनेस: इस बिजनेस को एक छोटी सी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ शुरू कर बढ़िया कमाई की जा सकती है

pickle business: महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ बिजनेस है।  इसे घर बैठे शुरू किया जा सकता है।

breakfast business: यह खाने से जुड़े व्यवसाय है इसलिए पूरे साल भर यानि 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर बने लखपति! (10 Ideas) छठा सबसे अच्छा है!

Potato Chips Business: इस बिजनेस को शुरू कर आप महीने की 20 से 25000 आराम से कमाई कर सकते हैं।

goat farming business: यह गांवों में महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ बिजनेस है, इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है।

T Shirt Printing Business: आजकल यह ट्रेंडिंग बिजनेस है। इसे एक छोटी सी मशीन के साथ इसे शुरू कर जबरदस्त कमाई की जा सकती है। 

momos shops: यह शहरों में डिमांडिंग बिजनेस है, इसमे सुबह-शाम 2 घंटे काम करके ₹2000 प्रतिदिन आसानी से कमाई की जा सकती है।

Panipuri Business: इसे शुरू करने के लिए दुकान की जरूरत नहीं होती। एक ठेले से शुरू किया जा सकता है। 

Tiffin center business: आप छोटे या बड़े शहरों में टिफिन सेंटर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं

Next: हर महीने चाहिए पैसो की गड्डी तो आज ही शुरू करे, ये बिजनेस!