Business 

Business idea: नौकरी से ज्यादा कमाई करवा देते हैं, ये धांसू बिजनेस

By Mohan Marwadi

Aug. 20, 2023

नौकरी आमदनी का ठीकठाक जरिया जरूर है। मगर यहां बताए जा रहे बिजनेस आइडिया से आप, महिने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

साइड इनकम है जरूरी

Tent House Business: गांव हो या शहर टेंट हाउस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है. इससे साल भर बढ़िया आमदनी हो जाती है.

Clothing Business: इस बिजनेस को एक छोटी सी दुकान से शुरू कर, बढ़िया कमाई की जा सकती है

हैंडमेंड ज्वेलरी बिजनेस: मेटल, पेपर से लेकर क्ले ज्वेलरी तक- आजकल बहुत तरह की ज्वेलरी ट्रेंड में है, इसे घर बैठे शुरू किया जा सकता है।

Home Designing Business: आजकल लोग घर, ऑफिस आदि बनवाने से पहले नक्शा डिजाईन करवाते है। इसमें कमाई जोरदार है

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर बने लखपति! (10 Ideas) छठा सबसे अच्छा है!

Poultry Farming Business: इस बिजनेस को युवा लोग शुरू करके, महीने की 20 से 25000 आराम से कमाई कर सकते हैं।

tea business: आज भी भारत मे पाणी के बाद सबसे ज्यादा पिया  जाने वाला पदार्थ चाय है। इस बिजनेस मे रिस्क कम है।

मेडिकल स्टोर कैसे खोले?

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए फार्मेसी लाइसेंस जैसे - D - फार्मा, बी - फार्मा या  M - फार्मा में से किसी एक सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। 

grocery business: किराना हर घर की जरूरत है इस बिजनेस मे मंदी बहुत ही कम आती  साथ ही इससे हर महीने 20 से 30 हजार आसानी से कमाया जा सकता है। 

labor contractor business: शहरों में ये डिमांडिंग बिजनेस है, ठकेदारों को लेबर उपलब्ध करवाकर  शानदार कमाई की सकती है।

Wedding Planning Business: इसे शादी विवाह की योजना बनाने का व्यापार भी कह सकते है। यह मोटी कमाई वाला बिजनेस है।

digital marketing business: आने वाले समय में इस बिजनेस की बहुत डिमांड होगी आजकल डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट महीने का 30 से 50000 आसानी से कमा रहे हैं

Next: ये है 10 लाजवाब बिजनेस,  जिसे हर कोई करना चाहेगा!