Business 

Small Business idea: ये है 10 लाजवाब बिजनेस, जिसे हर कोई करना चाहेगा

By Mohan Marwadi

Aug. 20, 2023

Medical Store: शायद कोरोना काल में मेडिकल स्टोर ही एक ऐसी दुकान थी जो बंद नहीं हुई। आप दवा की दुकान को गाँवों या शहरों में शुरू कर जबरदस्त कमाई कर सकते है।

Automobiles Repair:  वाहनों के मरम्मत की दुकान, एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। भविष्य मे इस बिजनेस की मांग बढ़ने वाली है। 

scientific farming: जो पढ़े लिखे नौजवान कृषि मे रुचि रखते है उनके लिए वैज्ञानिक खेती वरदान है। इसे अपना व्यवसाय मानकर सफल बन सकते है। 

Grocery Shop: किराना लोगों की आम जरूरत है। इस बिजनेस को छोटे गांवों से लेकर शहरों में शुरू किया जा सकता है। इसमें हर महीने 15 से 25 हजार की कमाई आराम से हो जाती है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर बने लखपति! (10 Ideas) छठा सबसे अच्छा है!

Nursery School: बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूल बहुत ही जरूरी है। नर्सरी स्कूल  शुरू कर आप जोरदार कमाई कर सकते  है। 

Fast Food business: फास्ट फूड खाना लोगों की आदत है। आजकल लोग एक छोटे फास्ट फूड सेंटर के माध्यम से महीने का 25 से 30 हजार आराम से कमाई कर रहे है।

Cyber Cafe business: डिजिटल इंडिया के चलते इसकी मांग बढ़ी है, साइबर कैफे शुरू कर आप  जोरदार कमाई कर सकते है, ये बड़िया बिजनेस है। 

Blogging business: जो भाई लोग अच्छा लिखना जानते है वो घर बैठे एक ब्लॉग के माध्यम से मोटी कमाई कर सकते है।

General Store business: दैनिक जीवन मे काम आने वाला हर सामान जनरल स्टोर पर मिल जाता है। ये बिजनेस गावों में बहुत सफल है।

Stock market Business: स्टॉक मार्केट ज्यादातर भारतीयों का पार्ट टाइम बिजनेस है। इसे सीखकर आप बम्पर कमाई कर सकते है।

Digital Marketing Business: आजकल हर बिजनेस बाजार मे अपनी ऑनलाइन उपस्थिति चाहता है। डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी उनकी मदद कर लाखों रुपया कमा रही है। 

Next: हर महीने चाहिए पैसो की गड्डी तो आज ही शुरू करे, ये बिजनेस