Business 

Business Idea: बिना नौकरी पैसा कमाने के 10 शानदार तरीके 

By Mohan Marwadi

9 February 2023

Make Money Without A Job Tips : नौकरी आमदनी का ठीकठाक जरिया जरूर है। मगर यहां बताए जा रहे बिजनेस आइडिया से आप, महिने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Freelancing Business: फ्रीलांसिंग की दुनिया मे आपको अपना मनपसंद काम करने के पैसा मिलता है। आप एक Skills के दम पर फ्रीलांसिंग बिजनेस शुरू कर सकते है।

Dropshipping Business: आप घर बैठे अपना E-Commerce Store यानि दुकान खोल कर Dropshipper बन सकते है। इस बिजनेस से घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है।

Stock Trading Business: यह मेरा पसंदीदा काम है। आज सफल ट्रैडर अपने नॉलेज के दम पर लाखों - करोड़ों रुपए बना रहे है। यह जोखिम के अधीन है, अपनी जिम्मेदारी से निवेश करे ।

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर बने लखपति! (10 Ideas) छठा सबसे अच्छा है!

Content Creation Business: आप YouTube चैनल, Blog, या पॉडकास्ट बना सकते है तो सामग्री निर्माण बिजनेस आपके लिए है। इसमे भरपूर कमाई है।

Affiliate Marketing Business: लोगों को किसी बिजनेस के प्रोडक्ट या सर्विस से मिलाए और कमीशन कमाये।

Online Course Business: किसी खास सब्जेक्ट के बारे ज्ञान को आप इंटरनेट की दुनिया मे Online Course के माध्यम से साझा कर अच्छी कमाई घर बैठे कर सकते है।

Blogging Business: अगर आपको लिखने मे रुचि है तो Blogging आपके Side Income का अच्छा जरिया बन सकता है।

Homemade Craft Business: हमारे देश मे गली मोहल्लों मे आपको कारीगर मिल जायेगे, आप घर पर बनाए समान को ऑनलाइन बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

App/Web development Business: अगर आपको कोडिंग और technology फील्ड मे रुचि है तो आप एक agency शुरू कर जोरदार कमाई कर सकते है।

YouTube Business: कैमरा और लोगों को ज्ञान देने मे आपको interst है तो आप YouTube चैनल स्टार्ट कर सकते है।  इसमे कमाई भरपूर होती है।

Next: 2024 मे 10 धाकड़ बिजनेस आइडिया, कमाई होगी भरपूर!!