Business Idea : गाँव के लोग बिना पैसा लगाए कर सकते है ये 10 बिजनेस, होगी बम्पर कमाई

By Mohan Lal

January 21, 2024

आज हम ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए 10 बिजनेस आइडिया बताने जा रहे जिसे  शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते है.

अच्छी कमाई

हमने 10 ऐसे बिजनेस की पहचान की है, जिसे आप बिना पैसा लगाए आसानी से घर बैठे शुरू कर सकते है.

बिना पैसा लगाए

इसी के साथ ये बिजनेस गांव - ढाणी और छोटे कस्बों में शुरू किए जा सकते है।

चलेगा हर गली गांव

इन बिजनेस में घाटा होने की संभावना कम है, आप इसे एक बार शुरू करके, जिंदगी भर कमाई कर सकते है।

घाटा नहीं होगा 

किराना समाज की बुनियादी जरूरत है, ये बिजनेस सदियों से चला आ रहा है और चलता रहेगा, इससे बढ़िया आमदनी होती है.

किराने से कमाई करे

इस बिजनेस को अनपढ़ लोग भी स्टार्ट कर सकते है। अचार और पापड़ के बिजनेस से आप 40 - 50 हजार हर महीने कमा सकते है।

अचार, पापड़ का बिजनेस

कोई भी व्यक्ति मामूली निवेश के साथ मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकता है। बाजार मे मोमबत्तियों की डिमांड साल भर रहती है।

मोमबत्ती बनाए

डेयरी उत्पादों की मांग हमेशा रहती है। गाँव के लोग गाय, भैंस, या बकरी पालकर डेयरी फार्मिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

डेयरी फार्मिंग बिजनेस

आपको बता दे ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की मरम्मत का काम ज्यादा होता है, आप काम सीख कर मोटी कमाई कर सकते है।

मरम्मत से मोटा पैसा कमाए

फूलों की मांग शादी, त्यौहार, और अन्य आयोजनों के लिए होती है। गाँव के लोग अपने खाली जमीन का उपयोग करके फूलों की खेती कर सकते हैं।.

फूलों की खेती करे 

अंडे और मांस की मांग भी हमेशा रहती है। गाँव के लोग मुर्गी, बत्तख, या खरगोश पालकर पोल्ट्री फार्मिंग कर सकते हैं।

पोल्ट्री फार्मिंग मे हाथ आजमाए 

गाँवों में खाने के उत्पादों की मांग होती है। आप मिठाई की दुकान शुरू कर सकते है, इससे अच्छी कमाई होती है।

खोले मिठाई की दुकान

मशरूम की खेती को कम जगह में और कम लागत में शुरू की जा सकती है, मशरूम उगाकर आप अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।

मशरूम की खेती

गाँवों में मेडिकल का बिजनेस बहुत चलता है। यह सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है।

मेडिकल से कमाए लाखों रुपए  

Thanks For Reading!

Next: ये 6 पैकेजिंग बिजनेस, ना तो कभी बंद होंगे ना ही कभी Lose देंगे!