Business Idea: ये 6 पैकेजिंग बिजनेस, ना तो कभी बंद होंगे ना ही कभी Lose देंगे!

By Mohan Lal

January 31, 2024

क्या आप घर बैठे पैकेजिंग (पैकिंग) बिजनेस शुरू करना चाहेंगे? इन बिजनेस से आप हर महीना 50 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं।

घर बैठे पैकिंग बिजनेस

कमाल के बिजनेस आइडियाज

आज हम 6 पैकेजिंग बिजनेस प्लान के बारे मे जानेगे, ये बिजनेस ना तो कभी बंद होंगे ना ही कभी Lose देंगे!

आपको यहां बताएं बिजनेस आइडिया में से किसी एक बिजनेस पर थोड़े बहुत काम करने होंगे, फिर आपका बिजनेस चल पड़ेगा।

चल पड़ेगा आपका बिजनेस

इन पैकेजिंग बिजनेस को पुरुष, औरत या Student भी कर सकते है। आइए जानते है Packaging Business के बारे मे ...

कर सकते है आप भी

आप घर बैठे ऑनलाइन amazon, flipkart, careerjet, olx, indiamart, naukri.com, indeed jobs.com जैसी वेबसाइट पर आपको पैकिंग का काम आराम से मिल जाएगा।

कंपनी से ले पैकिंग का काम

आप अपने नजदीकी व्होलसेलर या फिर रिटेलर शॉप से पैकिंग का काम ले सकते हैं। आपको इनसे मसालों, ड्राई फ्रूट्स, पापड़, आटा, गेहूं, खिलौने, फैंसी आइटम्स आदि की पैकिंग का काम मिल जाएगा।

ये देंगे पैकिंग का बिजनेस

Masala Packing बिजनेस को घर बैठे कोई भी बिना किसी खास लागत के स्टार्ट कर सकते है, इस बिजनेस मे प्रॉफ़िट मार्जिन बहुत ज्यादा होता है।

#1 मसाला पैकिंग बिजनेस

आप घर बैठे इस बिजनेस को जैसे - काली मिर्च, इलायची, साबुत मसाले, पिसे हुए मसाले, और मसाला मिश्रण आदि को पाउच में पैकिंग करके स्टार्ट कर सकते है.

कैसे करे मसाला पैकिंग बिजनेस

बाजार मे वही समान ज्यादा बिकता है जिसकी पैकेजिंग दमदार होती है। आप छोटे व्यवसाय के लिए कस्टम पैकेजिंग कर सकते है।

खुद का करे Packaging बिजनेस

आपको बता दे कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है, खासकर E-commerce ऐरा मे.  इस बिजनेस को आप कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है.

#2 कार्डबोर्ड बॉक्स बिजनेस

आजकल लोग प्लास्टिक से ज्यादा पेपर बैग को तवजू दे रहे है। यह भी मुनाफे वाला बिजनेस है।

#3 पेपर बैग बिजनेस

हम पानी और पेय पदार्थों को पीने के लिए बोतल का इस्तेमाल करते है। आप बोतल कैप बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

#4 बोतल कैप बिजनेस

इसका उपयोग उत्पाद की सुरक्षा हेतु चारों और लपेटने के लिए करते हैं। आजकल अच्छी क्वालिटी के Air Bubble Packing Sheet बहुत ही कम Manufacturer बनाते है।

#5 Air Bubble बिजनेस

आज भी बाजार में प्लास्टिक बैग बनाने का बिजनेस बहुत चलता है. मेरा सुझाव है की आप बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक बैग निर्माण व्यवसाय शुरू करें.

#6 प्लास्टिक बैग बिजनेस

ऐसे ही दमदार बिजनेस आइडिया जानने के लिए, अपने  WhatsApp चैनल को फॉलो करे.. धन्यवाद

Thanks For Reading!

Next: 10x10 की दुकान से 1 लाख महीने की कमाई, करलों ये बिजनेस