प्राइमरी मार्केट क्या है. शेयर बाजार में एंट्री करने से पहले जान लें...

Personal Finance

By Mohan Lal

Published : 28 अगस्त 2022

1. यदि आप शेयर बाजार में नए हैं, और शेयर मार्केट में एंटर करने की सोच रहे हैं; तो जान लें प्राइमरी मार्केट क्या होता है.

2. इससे पहले आपको, Share Market के बारे में जानना होगा. Share Market शब्द दो वर्णों से मिलकर बना है.

3. Share का शाब्दिक अर्थ: हिस्सा या कंपनी में हिस्सेदारी, वही  Market शब्द का मतलब: खरीदना - बेचना / लेन देन से संबंधित है.

4. वह स्थान जहां पर, Shares का लेन देन होता हो, उसे Share Market या Equity Market या फिर Stock Market कहते हैं।

#5. Share Market मुख्यतया दो भागों में बंटा हुआ है- 1. प्राइमरी मार्केट  2. सैकेंडरी मार्केट।  चलिए जानते हैं प्राइमरी मार्केट क्या होता है 

#6. What is Primary Market: प्राथमिक बाजार का मतलब ऐसा मार्केट जहां पर नवीनतम कंपनियां अपना IPO लेकर बाजार से धन जुटाते हैं

#7. IPO: आईपीओ का मतलब "इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग" होता है. जब कोई नई कंपनी मार्केट से पैसा जुटाना चाहती है तो उसे

8. Primary Market में लिस्ट होना आवश्यक है, एक बार मार्केट में Share लिस्ट हो जाने के बाद आप और हम शेयर को खरीद सकते हैं.

9. शेयर को खरीदने बेचने की प्रक्रिया को Trade  (कारोबार) करना कहते हैं कहते हैं, जो सैकेंडरी मार्केट (secondary market) के अन्तर्गत आता है.

10. सैकेंडरी मार्केट में शेयरों का उतार चढ़ाव होता रहता है, Secondary Market मुख्य रूप से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) या..

11. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE जैसे स्टॉक मार्केट होते हैं. चलिए Primary और Secondary Market में अंतर को देखें

12. प्राइमरी मार्केट में खरीददार सीधे कंपनी से शेयर खरीदते हैं, मगर वही सैकेंडरी मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज के जरीए शेयरों की खरीद और बिक्री करते हैं।

13. आशा है आप को जानकारी पसंद आई होगी। अपना सवाल या सुझाव https://bizhindi.in पर दें सकते हैं।

चैट बॉक्स

शेयर जरुर कीजिएगा