Business Idea : बेरोजगारी का दर्द अब ओर नही शुरू करें यह 3 बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

हम आपको ऐसे तीन बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसे शुरू  करके आपको बढ़िया आमदनी हो जाएगी।

आपको जानकर अच्छा लगेगा की सरकार युवाओं को रोजगार के लिए नए नए अवसर प्रदान कर रही है।

ऐसा ही एक अवसर आधार कार्ड फ्रेंचाइजी है। आपने अपने आसपास आधार केंद्र देखे होंगे

आपको बता दें आधार केंद्र से आज अनेकों युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।

आप अपने गांवों या शहर में आधार सर्विस सेंटर शुरू करके  शानदार कमाई कर सकते हैं।

आधार केंद्र खोलने के लिए आपको UIDAI द्वारा आयोजित एग्जाम देना होता है।

इसी के साथ आपको एक लाइसेंस भी दिया जाएगा। जिससे आप नए आधार बनाना या करेक्शन करने का काम कर पाएंगे।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी भी बढ़िया कमाई का अवसर हैं। आपको बता दें बाजार में दो तरह की पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी मौजूद है।

पहली Franchise Outlet और दूसरी पोस्ट Agents Franchise मिलती है।

आपको बता दें पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपको कमीशन के जरिए कमाई होगी।

अमूल भी अपनी फ्रेंचाइजी बिना किसी  Royalty या प्रॉफिट शेयरिंग के दे रहा है।

अमूल Amul Outlet, Amul Railway Parlor or Amul Kiosk आदि फ्रेंचाइजी है।

अमूल फ्रेंचाइजी अप्लाई करने के लिए आपको retail@amul.coop पर Mail करना होगा।

मिलेगी सरकारी मदद

वर्तमान सरकार उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन मुहैया करवा रही हैं।

घर बैठे ब्लॉगिंग से कैसे कमाए?

ब्लॉगिंग घर बैठे डॉलर में कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है इसे आसानी से सीखा जा सकता है।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे?

ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करे पूरी जानकारी जानने के लिए