By Mohan Lal

Jan 7, 2024

100 सालों तक चलेगा ये बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई! जाने - यहां

100 सालों तक चलेगा ये बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई! जाने - यहां

नमस्कार दोस्तों, पुरुष या महिला कोई भी इस बिजनेस को घर से ही कम इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट करके, बाजार में बंपर मुनाफा कमा सकते है...  

आप एक छोटी सी दुकान मे Small industry लगा सकते है। इसके बाद आप 10 - 12 प्रोडक्ट बना सकते है। 

घाटा होने का डर खत्म! यदि आपका एक प्रोडक्ट फेल हो जाता है तो तुरंत दूसरा प्रोडक्ट मार्केट में उतार सकते है। 

दोस्तों हम बात कर रहे है स्वाद (Taste) के बिजनेस की!! नहीं समझे...  

दरअसल मसाला बिजनेस (spice business) को स्वाद का बिजनेस कहा जाता है। इसे कोई भी आसानी से शुरू कर सकता है.

आपको बता दे इंडियन फूड बिना मसालों के अधूरा है। मार्केट में इसकी साल भर जबरदस्त डिमांड बनी रहती है। 

आप मसाला बिजनेस की Small industry लगा सकते है। यह सालों साल चलने वाला बिजनेस है। जानते है कैसे कर स्टार्ट 

इसमे एक छोटी सी दुकान, कच्चा माल, पिसाई मशीन और दमदार पकेजिंग की जरूरत होती है।

इसमें तकरीबन 20 -25 हजार का इन्वेस्टमेंट आने वाला है। 

आप इस बिजनेस से शुरुआत में 25 - 30 हजार हर महीने की कमाई कर सकते है, और जब बिजनेस बड़ा हो जाता है तो आप लाखों में कमाई कर सकते है l

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर बने लखपति! (10 Ideas) छठा सबसे अच्छा है!