busiNESS 

घर की खाली छत से शुरू करे ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई जाने बिजनेस आइडिया

By Mohan Lal

December 18, 2022

हम बात कर रहे हैं सोलर पैनल बिजनेश आइडिया की। आप ये बिजनेश घर की खाली छत से शुरू कर सकते हैं।

क्या है बिजनेस आइडिया?

केन्द्र और राज्य सरकारें 30 फिसदी सब्सिडी मुहैया करवा रही हैं।

सरकार कितनी देगी सब्सिडी?

सोलर पैनल से निर्मित बिजली बेचकर आप 30 हजार से 1 लाख रुपए महिना आसानी से कमा सकते हैं।

कितनी कमाई हो सकती है?

आपको सोलर पैनल और बैटरी का जुगाड़ करना होगा इसकी लागत ..

कैसे करे सोलर बिजनेस?

1 किलोवॉट का सोलर प्लांट के लिए 1 लाख रुपए तक लागत आएगी जिसमे सरकार ..

लागत कितनी आएगी?

सरकार सोलर पैनल खरीदने पर 30 फिसदी सब्सिडी दे रही है यानी 30 हजार रुपए। बाकी 70 हजार रुपए ..

क्या है सरकारी स्कीम?

आप सोलर सब्सिडी स्कीम , कुसुम योजना और राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन में अंतर्गत बैक से SME लोन ले सकते हैं।

पैसे नही है तो क्या करें ?

आप फ्री में बिजली उपभोग कर सकते हैं। बची बिजली को  ग्रिड के जरीए कंपनी या सरकार को बेच सकते हैं।

सोलर पैनल से लाभ क्या हैं?

सोलर पैनल की उम्र 25 साल होती है यानि एक बार किया गया निवेश , अच्छी कमाई करवाएगा ।

कितनी होती है सोलर पैनल की उम्र?

अगर आप अपने घर की छत पर 2 किलोवॉट का सोलर पैनल संयंत्र लगवाते हैं तो 10 घंटे घुप के अनुसार 10 यूनिट बिजली बनेगी।

1 दिन में कितने यूनिट बिजली बनेगी?

2 किलोवाट सोलर पैनल से महिने में तकरीबन 300 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

महिनें में कुल युनिट?

कोई खास नहीं पर 10 साल के बाद बैटरी बदलना पड सकता है। जिसका खर्चा...

सोलर बिसनेस में मेंटेनेंस?

मार्केट में आप 15 से 20 हजार रुपए तक, आसानी से बडी और अच्छी क्वालिटी की बैटरी खरीद सकते हैं।

सोलर बैटरी की कीमत?