busiNESS 

घर बैठे शुरू करें पापड़ बिजनेस, होगी शानदार इनकम! जानें कैसे करें स्टार्ट..!

By Mohan Lal

December 27, 2022

आज हम पापड़ बिजनेस (Papad Making Business) आइडिया पर चर्चा करेंगे।

क्या है बिजनेस आइडिया?

Papad Making Business की शुरुआत करके आप हर महीने अच्छी कमाई कर लेंगे।

हर महीने होगी शानदार कमाई

पापड़ आजकल हर भारतीय का पसंदीदा फूड आइटम्स में से एक है।

भारत का पसंदीदा आइटम

वर्तमान में केन्द्र सरकार और बैंक विशेषकर गृह उद्योग खोलने में मदद करते हैं।

 केन्द्र सरकार से मिलेंगी मदद

आप गांव शहर या अपने घर बैठे शुरू कर सकते हैं पापड़ बनाने का बिजनेस।

शुरू करें Papad Making Business

Papad Making Business: हेतु 3-5 लेबर कच्चा माल, स्थान बिजली आदि।

पापड़ बिजनेस में शुरुआती जरूरत

पापड़ बनाने और पैक करने के लिए 2 मशीनरी की जरूरत होती है।

पापड़ बिजनेस मशीनरी

पापड़ बिजनेस शुरू करने हेतु 5-6 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। इसमे फिक्स्ड और वर्किंग कैपिटल शामिल हैं।

Papad Making Business Investment

भारत सरकार मुद्रा योजना के तहत नवीन लघू उद्यमियों को 4 लाख तक का लोन कम ब्याज दर पर मुहैया करवा रही हैं।

सरकार देगी पैसा?

पापड़ बिजनेस से कमाई शुरू होने पर 5 साल के भीतर EMI के जरिए आसानी से चुका सकते हैं।

पांच साल मे चुकाएं लोन

इन पैसों कि मदद से आप 30 हजार किलो प्रोडक्शन की यूनिट स्थापित कर सकते हैं।

पापड़ यूनिट सेटअपट?

आप पापड़ पैकैट को लोकल मार्केट या सुपर मार्केट में बेंच सकते हैं।

कहां बेचेंगे पापड़?

पापड़ बिजनेस से आप खर्चा टालने के बाद 35-40 हजार प्रतिमाह कमाई कर सकते हैं।

पापड़ बिजनेस से कमाई कितनी होगी?