Business Idea: घर बैठे मुरमुरा से आएंगे हर महीने लाखों रुपए, जाने कैसे?

नौकरी कमाई का ठीकठाक जरिया जरूर है। मगर यहां बताए जा रहे बिजनेस आइडिया से आप, महिने में लाखों रुपए की कमाई सकते हैं।

जरूरी है साइड इनकम

बिजनेस मे सफल होने के लिए बिजनेस का अनोखा और फ्यूचर प्रूफ होना बहुत जरूरी है। जाने ऐसा ही एक idea... 

आप मुरमुरा (लाई, झाल मुरही, फुली) बनाकर, जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है। 

मुरमुरा मेकिंग बिजनेस

मुरमुरे का इस्तेमाल भेलपूरी, मंदिर में प्रसाद, चुरमुरी के रूप में भी किया जाता है. जिसके कारण बाजार मे इसकी जबरदस्त डिमांड है।  

मुरमुरा की भारी डिमांड

मुरमुरे की बाजार मे जबरदस्त डिमांड होने के कारण मुरमुरा बनाने का बिजनेस एक मुनाफे वाला काम है। 

मुनाफे वाला बिजनेस

आप मुरमुरा बनाने का बिजनेस को बड़े लेवल पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर या फिर घर से छोटे स्तर पर  शुरू कर सकते है।

मुरमुरा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

मुरमुरा बनाने के लिए कच्चा माल के तौर पर धान या चावल और मशीनों की जरूरत होगी। आप चाहे तो घर बैठे हाथभट्टी से बना सकते है।

मुरमुरा बनाने हेतू रॉ मैटेरियल

 हाथभट्टी से मुरमुरा बनाने के लिए आपके पास लोहे की कढ़ाई, रेत, चावल, जलाने के लिए ईंधन और एक छन्नी की आव्यशकता होगी।

हाथभट्टी से बनाए मुरमुरा

मुरमुरा बेचने हेतू FSSAI से फूड लाइसेंस लेना होगा। इसी के साथ आपको GST और कंपनी  रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, मुरमुरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर  कुल 3.55 लाख रूपये का खर्चा आएगा।

इतनी आएगी लागत  

यदि आपके पास पैसा नहीं है, तो आप बिना किसी परेशानी के प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन ले सकते है।

मिलेगी सरकारी मदद

होगी शानदार कमाई

एक KG मुरमुरा बनाने मे 10 से 20 रुपये का खर्चा आता है। इसे आप रिटेल दुकानदार को 40- 45 रुपये मे बेच सकते हैं। कुल मिलाकर आप महीने का लाखों रुपये कमा सकते हैं।

घर बैठे ब्लॉगिंग से कैसे कमाए?

ब्लॉगिंग घर बैठे डॉलर में कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है इसे आसानी से सीखा जा सकता है।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे?

ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करे पूरी जानकारी जानने के लिए