Business ideas: 8 ऐसे बिजनेस, जिनसे स्टूडेंट्स करेंगे लाखों में कमाई

By Mohan Lal

April 16, 2023

नौकरी आमदनी का ठीकठाक जरिया जरूर है। मगर यहां बताए जा रहे बिजनेस आइडिया से आप, महिने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

साइड इनकम जरूरी

आज लोग वीडियो बनाकर YouTube से बढ़िया कमाई कर रहे हैं। आप एक चैनल बनाकर शुरुआत कर सकते है। आज हमारे देश मे 2 मिलियन YouTube चैनल कमाई कर रहे है।

एक यूट्यूबर बनें

एक सफल YouTuber बनने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है - 1. मोबाईल, गिम्बल, माइक  2. स्किल्स और आत्मविश्वास

सफल यूट्यूबर कैसे बनें?

1. चैनल का सही नाम रखे।  2. हर वीडियो में छोटे-छोटे सुधार करें।  3. YouTube शॉर्ट्स आज़माएं।  4. अपने दर्शकों के साथ ईमानदार रहें।

New YouTuber टिप्स

फ्रीलांसर सबसे अच्छा घर बैठे शुरू किया जाने वाला ऑनलाइन बिजनेस है। इसकी शुरुआत फ्रीलांस प्लेटफॉर्म जैसे- Fiverr, Upwork आदि से कर सकते हैं।

घर बैठे फ्रीलांस से कमाये 

आप वेब डेवलपमेंट का कौशल सीखकर साइड बिजनेस शुरू कर सकते है। आज वेब डेवलपर एक औसत वेबसाईट बनाकर 10 - 20 हजार  चार्ज करते है। आप फ्रीलांसर बन भी सकते है।

वेब डेवलपर बनें 

ब्लॉग घर बैठे कमाई करने का बढ़िया तरीका है।  आज इसके जरिए लोग महीने की लाखों मे कमाई कर रहे है। Blogging छात्रों के लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन व्यवसाय है।

एक Blogger बनें

Arrow

ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करे पूरी जानकारी जानने के लिए

ब्लॉगिंग से पैसा कमाए

बिजनेस मार्केटिंग हेतु quality Content की मांग बाजार लगातार बढ़ रही है। एसे मे छात्र बिना किसी निवेश के आसानी से कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

कंटेन्ट Creation बिजनेस 

ई-कॉमर्स वेबसाइटे  जैसे-अमेज़ॅन, ईबे, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा आदि पर डिमांडिंग उत्पादों को बेच कर आप घर बैठे बढ़िया कमाई कर सकते है ।

ऑनलाइन सैलर बनें

डिलीवरी सर्विस स्टूडेंट के लिए शानदार साइड बिजनेस है। डिलीवरी सेवा जैसे किराने की खरीदारी करना या यहां तक कि घर पर खाना पहुंचाना आदि ।

Delivery Boy बनें?

आजकल छात्र सोशल मीडिया पर बेवजह घंटों बीता देते है। वे ब्रांड सोशल मीडिया प्रबंधन का कौशल सीखकर, बढ़िया साइड इनकम जनरेट कर सकते है।

सोशल मीडिया प्रबंधन 

Thanks For Reading!

Next: 10 ऐसे बिजनेस, जो चलेंगे  पूरे साल!