Business 

Business idea: ये 7 आसान बिजनेस शुरू करो, नहीं होगी पैसों की कमी

By Mohan Marwadi

25 November 2023

#7 Freelancing: फ्रीलांसिंग से कोई भी व्यक्ति घर बैठे क्लाइंट को अपनी सर्विस देकर अच्छा पैसा कमा सकते है। बस आपके पास स्किल्स (राइटर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर etc.) होनी चाहिए। 

#6 Blogging: ब्लॉग्गिंग उन लोगो के लिए सबसे अच्छा है जो अपने नॉलेज को दुनिया के साथ शेयर करके पैसा कमाना चाहते है। 

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर बने लखपति! (10 Ideas) छठा सबसे अच्छा है!

New

#5 Online Survey: सर्वे भरकर पैसा कमाना सबसे आसान तरीको में से एक है, Swagbucks, Survey Junkie तथा InboxDollars  जैसे वेबसाइट पर सर्वे भरकर डिसेंट अमाउंट कमाया जा सकता है।

#4 ट्यूशन :  यदि आपके पास किसी भी खास विषय में एक्सपेर्टीज़ है, तो आपके लिए ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना, पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है।

#3 Affiliate Marketing: भारत मे ये पॉपुलर बिजनेस है, आज एफिलिएट मार्केटिंग $12 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री है। इससे घर बैठे लाखों रुपए आसानी से कमा सकते है।

#2  Investing:- इन्वेस्टिंग से पैसिव इनकम कमाना एक लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी है। आप विभिन्न निवेश माध्यमों जैसे स्टॉक, रियल एस्टेट या म्यूचुअल फंड के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

#1 YouTube : हम सब यूट्यूब पर videos देखते है। आप एक चैनल शुरू कर सकते है, समय के साथ आप अच्छा कमा रहे होंगे । 

इन सभी तरीको से पैसा कमाने में आपको टाइम लग सकता है, लेकिन यह वे तरीके है; जिसको अगर आपने एक बार सही तरीके से कर लिया, तो आप उतना कमा सकते है; जितना की आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।

Next: स्टूडेंट इन 10 बिजनेस से कमा सकते है ₹2000 डेली! जाने – यहां