Small Business Ideas: 5 स्मॉल बिजनेस आइडिया लागत कम कमाई ज्यादा

By Mohan Lal

May 14, 2023

क्या आप नौकरी के साथ साइड इनकम करना चाहते हैं तो जानिए 5 स्मॉल बिजनेस के बारे मे ...

साइड इनकम जरूरी 

1/10

अच्छी कमाई

इन 5 बिजनेस से आप अच्छी कमाई करेगे चलिए जानते है -

2/10

ऑनलाइन स्टोर

अगर आप जॉब के साथ पार्ट टाइम बिज़नेस करना चाहते है तो ऑनलाइन स्टोर बढ़िया बिजनेस है।

3/10

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस 

इस बिजनेस को मात्र 10 हजार मे घर से शुरू किया जा सकता है।

4/10

कंटेंट राइटिंग

 आप पार्ट टाइम कंटेंट राइटिंग कर  सकते है। इससे आप महीने का 40 50 हजार की कमाई कर लेगे।

5/10

ब्लॉगिंग बिजनेस 

यदि आपकी रूचि लिखने में है, तो आप Blogging Business के माध्यम से शानदार इनकम जनरेट कर सकते है।

6/10

ब्लॉगिंग से पैसा कमाए

ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करे पूरी जानकारी जानने के लिए

7/10

किराना स्टोर को किराना की दुकान या ग्रॉसरी स्टोर के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसा स्टोर है जहां पर लोगों के दैनिक जीवन में काम आने वाली सभी आवश्यक सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

किराने का बिज़नेस

8/10

गांव या शहर में किराने का बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता है। इसी के साथ आगे बताएं कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं जो मदद करेंगे

किराने का बिजनेस कैसे करे

9/10

– बिज़नेस हेतु एक उचित जगह का चुनाव करे – बिज़नेस प्लानिंग करे – किराना स्टोर हेतु आवश्यक इंटीरियर डिजाईन करवाए – लाइसेंस और कानूनी प्रक्रियाएं पूर्ण करें – सामान का स्टॉक बनाए रखे

10/10

Thanks For Reading!

Next: शुरू करो यह बिजनेस, होगी जिंदगी भर कमाई!