How To Save Money in 2022 : 8 Simple Tips 

Personal Finance Tip

01

Track Spending 

बचत का पहला नियम: ढुंढो आखिर पैसा जा कहां रहा है और कितने खर्च हो रहे हैं। 

बाजार में ऐसे कई मोबाइल एप्लीकेशन है जो अपने कार्ड के साथ सिंक हो जातें हैं और पैसे का हिसाब रखते हैं।

02

Find ways to cut unnecessary expenses 

अनावश्यक खर्चों में कटौती के तरीके खोजें 

इसे तीन भागों मं बांट सकते है -

Need 

Wants 

Do not need/want 

03

Start budgeting 

काफी लोग पैसा बचाने के लिए 50 / 30 / 20 नियम पालन करते हैं मगर आपका बजट इससे अलग भी हो सकता है। 

कुछ पर्सनल फाइनेंस गुरु यह भी कहते हैं; कि पहले सेविंग और  मुलभूत जरूरतों  मे पैसा खर्च करना चाहिए और बच जाए तो शॉपिंग के लिए उपयोग किजिए

— Personal Finance Expert

04

Start Saving Early 

पैसों की बचत कम उम्र से ही शुरू कर देना चाहिए। ताकि बचत पैसों का इन्वेस्टमेंट कर सकें औरPower of Compounding की मदद से Financial Freedom हासिल कर सकें. 

 पैसा बचाना क्यों जरूरी हैं?

मन को शांति प्रदान करता हैं 

यह एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करता है।

परिवार में झगड़ों को कम करता है।

आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा का वादा करता है।

पैसा बचाना और निवेश करना जरूरी नहीं बहुत जरूरी है , इसलिए पैसा बचाते रहिए...

Informative content share your love (brothers, friends and other people)

ऐरो
दिल

“Even पैसा बचाना वाकई अच्छा विचार है मगर बचत के पैसा का निवेश भी जरूरी है. Bizhindi.in ने बचत के पैसो का निवेश पर एक शानदार आर्टिकल लिखा है”

बचत की आखिरी #4 मजेदार टीप्स जानें