10 Business Ideas:  घर बैठे कमाए 1 लाख प्रतिमाह, जानें कैसे?

By Mohan Lal

February 18, 2023

अगर आप घर बैठे कमाई (Earn Money From Home) करने का तरीका ढूढ़ रहे है तो आज हम आपको ऐसे ही 10 बिज़नेस आईडिया बताएंगे

नया बिज़नेस शुरू (New Business Start) करने के लिए ₹50 हजार से 1 लाख रुपए तक, निवेश करना पड़ सकता है।

आगे बताए इन 10 बिज़नेस (Business Ideas) में किसी खास टेक्निकल नॉलेज की जरुरत ना के बराबर होगी।

घर बैठे कमाई (Earn Money From Home) वाले 10 बिज़नेस के बारे में, आइए जानते है-

आप गांव ढाणी या शहर में दूध का कारोबार (Milk Business) शुरू कर सकते है। जैसे: दूध डेयरी, डेयरी फार्म, दुकान या घरों में दूध की सर्विस दे सकते है।

केंद्र सरकार मधुमक्खी पालन बिजनेस (Beekeeping Business) के लिए 80 से 85% तक सब्सिडी दे रही है। आप 1 हजार किलोग्राम शहद पर 5 लाख की कमाई कर सकते है।

फूलों का बिजनेस (Flower Business) कम जगह और पैसे में शुरू किया जा सकता है। मार्केट में फूलों की डिमांड साल भर बनी रहती है।

आप गांव या शहरों में एलोवेरा बिज़नेस (Aloe Vera Business) से बढ़िया कमाई कर सकते है। ग्रामीण लोग में  एलोवेरा की खेती करके और शहरी लोग एलोवेरा प्रोडक्ट बनाकर बंपर कमाई कर सकते है।

वर्तमान केंद्र सरकार लाइवस्टॉक मिशन के तहत मुर्गी पालन बिजनेस (Poultry Farming Business) हेतु 50% तक सब्सिडी मुहैया करवा रही है।

आजकल बाजार में महंगी सब्जियां उपलब्ध है। जिसका बिजनेस करके बंपर कमाई की जा सकती है। कुछ सब्जियों के उदाहरण जैसे- चेरी, शतावरी, बोक चाय, जुकीनी की खेती इत्यादि।

इन दिनों भारत में गोल्ड फिश बिज़नेस अच्छा चल रहा है। इस  कारोबार आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।

बांस की खेती कमाई का अच्छा जरिया है। आजकल लोग बांस के बने प्रॉडक्ट काफी पसंद करते है। ऐसे में इन प्रॉडक्ट को अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट पर, अच्छे दामों में बेच सकते हैं।

Mushroom Farming: इस बिज़नेस से आप  बंपर कमाई कर सकती है। इसमें अपनी लागत से 10 गुना तक फायदा हो सकता है।

यदि आपके पास जमीन है तो आप उसमें कीमती पेड़ जैसे सागौन और शीशम के पौधे लगवा सकते है। ये पौधे 8 से 10 साल बाद बढ़िया कमाई करवा सकते है।