मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस क्या है? Mineral water plant license
भारत में बिजनेस शुरू करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बात करें मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस की तो यह आपको कानूनी सुरक्षा के साथ सरकारी स्कीम और लोन लेना आसान बनाता है। इस लेख में आप फर्म रजिस्टर कैसे करें, MSME पंजीकरण और मिनरल वाटर प्लांट हेतु उपयोगी लाइसेंस के बारे मे चर्चा करेंगे
WATER PLANT LICENSE COST?
1) फर्म का रजिस्ट्रेशन कैसे करे
बिजनेस को कानूनी तौर पर रजिस्टर करवाना अनिवार्य है भारत में मिनरल वाटर प्लांट बिज़नेस को रजिस्टर करने के लिए 5 विकल्प मौजूद है-
- प्रोपराइटरशिप फर्म (एकल स्वामित्व वाली कंपनी)
- साझेदारी फर्म
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
- सीमित देयता भागीदारी (LLP)
- एक व्यक्ति कंपनी (OPC)
वैसे तो यह सभी कानूनी इकाई व्यवसाय पंजीकरण के लिए अच्छी है। मगर हमें यह भी जानना होगा कि हमारे व्यवसाय के लिए कौन सी कानूनी इकाई उचित है। इन 5 कानूनी इकाई के बारे में उचित जानकारी हासिल करें, कानूनी विशेषज्ञ से सलाह लेकर निर्णय ले सकते हैं।
2) SSI / MSME पंजीकरण करें –
SSI पंजीकरण सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के व्यवसायों के लिए MSME मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इसमें भारत सरकार द्वारा छोटे कारोबारियों को लाभान्वित करता है। इसमें सब्सिडी, टैक्स छूट, लोन और अनेकों प्रकार की स्कीम शामिल होती है।
3) BSI का ISO सर्टिफिकेट
मिनरल वाटर प्लांट के लिए BSI सर्टिफिकेट: BSI यानी Bureau of Indian Standards (भारतीय मानक ब्यूरो) एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठन है जो मिनरल वाटर प्रोडक्ट की गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को प्रमाणित करता है।
4) प्रदूषण नियंत्रण / NOC सर्टिफिकेट –
मिनरल वाटर प्लांट सेटअप करने के लिए आपके स्थानीय राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग से अनुमति जरूर लेनी चाहिए।
यहां राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग का विवरण है।
5) कच्चे और मिनरल वाटर की गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट
आप जल गुणवत्ता जांच रिपोर्ट, BIS से बनवा सकते हैं। इसके लिए आप स्थानीय जल परीक्षण प्रयोगशाला में पानी की जांच करवा सकते हैं। आपको मिनरल वाटर और कच्चे जल परीक्षण की प्रयोगशाला रिपोर्ट सर्टिफिकेट बनवा लें।
6) ट्रेडमार्क पंजीकरण –
बिजनेस शुरू करने से पहले ब्रांड नाम का ट्रेडमार्क अवश्य लें। यह आपके ब्रांड नाम की रक्षा करता है। बाजार में ब्रांड नाम को कॉपी होने और लोगों को भ्रमित होने से बचाता है।
इन लाइसेंस और सर्टिफिकेट के अलावा कुछ छोटे मोटे सर्टिफिकेट की जरूरत होगी-
- श्रमिकों के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र
- केमिस्ट – डिग्री और मेडिकल सर्टिफिकेट
- माइक्रोबायोलॉजिस्ट – डिग्री और मेडिकल सर्टिफिकेट
- अपने ग्राम पंचायत की एनओसी (यदि लागू हो तो)
तो यह थे मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस और सर्टिफिकेट। जो भारत देश है मिनरल वाटर बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक थे।
लाइसेंस बनवाने या सलाह के लिए अपने स्थानीय सलाहकार से मुलाकात करे। अधिकतर यह लोग CA, वकील या अनुभवी कारोबारी हो सकते हैं। अधिक जानने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म JUSTDIAL या INDIAMART पर डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस FAQ
जल संयंत्र के लिए कौन सा लाइसेंस आवश्यक है?
भारतीय मानक ब्यूरो से अनुमति, FSSAI लाइसेंस, कंपनी को सेल्स टैक्स देना होता है।, श्रमिकों को श्रम विभाग में रजिस्टर करवाना होगा, आरओ प्लांट के पानी की जांच रिपोर्ट हर माह भेजनी होती है।, कमर्शियल विद्युत कनेक्शन होना चाहिए।, आरओ प्लांट को पंजीकरण करवाने हेतु 27 तरह की जांच होती है।, सरकारी प्राविधान के अनुसार हर आरओ प्लांट में एक प्रयोगशाला और दो केमिस्ट जो प्रतिदिन पानी की जांच करेंगे। इसी के साथ अन्य सर्टिफिकेट और अनुमति लेनी चाहिए ताकि कानूनी सुरक्षा मिल सके।
वाटर प्लांट के लिए किन-किन अनुमतियों की आवश्यकता होती है?
💡
आप अपना मिनरल वाटर प्लांट कैसे शुरू कर सकते हैं?
एक नया मिनरल वाटर प्लांट शुरू करने के लिए सही कदम जरुरी हैं। इस लेख में सही मार्केट रिसर्च, कमाई और लागत के बारे मे बताया है। गलत प्लानिंग आपके बिजनेस को बर्बाद कर सकती है। जानें आप 10 आसान स्टेप्स में मिनरल वाटर प्लांट कैसे शुरू कर सकते हैं?
मिनरल वाटर प्लांट शुरू करने के बारे में मेरी, चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका पढ़ना न भूलें ।
आपको कामयाबी जरूर मिले! 👍
Pingback: Business Idea : 365 दिन चलने वाला बिजनेस, जानिए कैसे करें स्टार्ट..?
Business
RO Water plant ki jankari chahiye
RO water packaging license and how can I apply
1. Company Registration
2. BIS Registration Certification which is mandatory
3. FSSAI Registration
Aap FSSAI Registration Karwaye Jiske Basic Required Documents Ye Hai.
Authorized person address proof
Passport size photo
Business name and address
Fssai declaration form
Nature of business details
Aap Online license Apply kar skate hai ya fir CA/CS/Lawyer se Consultant kar sakte hai.
Mineral water plant (RO Water plant) क्या है, कैसे शुरू करे इसकी पूरी जानकारी आप यहा देख सकते है।
Ple send me full detail of minral water plant new steblish ment
Detal of n o c
Machienry cost electric conenetoin
Spese of land invevestment of project
I’m fresh ,I want setup new ro plant in assam , plz suggestions me
sir me water plant lagana chahata hu plz help
jitendra aap kha se hai?
New RO water installation karvana h kis kis ki permission reqd h.
Detail of minral wayer plant in punjab state
Ple send me full detai
Business minlar water pilant laisens
Detail in mineral water plant madhya Pradesh
Ok sir,, check email inbox.
Mai Lucknow me water plant lagana chahatahu
Great Sir
Aapko Help Chahiye Business ke related to mujse contact kar sakte hai.
Mohan Marwari
Biz Hindi