Pristyn Care के सहसंस्थापक, Harsimarbir Singh की बायोग्राफी

Responsive Ads

Success story- 20 साल की उम्र में हरसिमरबीर सिंह (Harsimarbir Singh) के पास कुछ नहीं था। मगर कुछ कर गुजरने के जूनुन के चलते 2018 में हर्ष और उसके दो मित्रों ने मिलकर Pristyn care की स्थापना की, जिसने 2021 के दिसंबर माह में बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन को प्राप्त किया। आज इनका स्टार्टअप Unicorn Club में शामिल हो चुका है।

आज हम इस बायोग्राफी पोस्ट में एक सफल बिजनेसमैन हरसिमरबीर सिंह (Harsimarbir Singh) की जीवनी के बारे में जानेगे। हेल्थकेयर सेक्टर इनका स्टार्टअप प्रिस्टिन केयर (Pristyn Care) नई तकनीकी और स्वास्थ्य क्षेत्र में इनोवेशन के कारण आज इन्हें, Fortune India ने 40 Under 40 लिस्ट में शुमार किया है ये सम्मान पाना किसी सपने से कम नहीं है। आखिर पंजाब के लुधियाना से, एक लड़कें ने कैसे बिलियन डॉलर स्टार्टअप Pristyn Care जैसा एम्बेसडर खड़ा किया। तो आइए जानते है Pristyn Care के सहसंस्थापक, हरसिमरबीर (हर्ष) सिंह के सफलता की कहानी।

हरसिमरबीर सिंह की जीवनी (Harsimarbir Singh Biography in Hindi)

Harsimarbir Singh Biography in Hindi वर्तमान में हर्ष हेल्थकेयर स्टार्टअप प्रिस्टिन केयर्स के Co-founder और CEO हैं, हरसिमरबीर सिंह का जन्म 18 June 1987 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था। बिज़नेस करने का हुनर इनके रगो में भरा है। इसी उद्यमशीलता के चलते इन्होंने Pristyn care और Urban Company जैसे बिलियन डॉलर स्टार्टअप खड़े किए हैं

हरसिमरबीर सिंह का बायोडाटा

नामहरसिमरबीर सिंह
प्रसिद्धPristyn care के सहसंस्थापक
पेशाइंवेस्टमेंट बैंकर, उद्यमी
जन्म1987
जन्मदिन18 जून
Harsimarbir singh age35 साल (2022)
जन्म स्थानलुधियाना, पंजाब
नागरिकताभारतीय
गृहनगरगुड़गांव, हरियाणा
स्कूलसेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल लुधियाना, पंजाब
कॉलेजड्यूक विश्वविद्यालय अमेरिका
शैक्षणिक योग्यताइंजीनियरिंग में स्नातक
पसंदउद्यमिता, खेलना, “पंजाब दा खाना”
लंबाई7 फ़ीट 10 इंच
वजन70 किलोग्राम
ऑंखो का रंगकाला
धर्मसिख धर्म
पिता का नाम
माता का नाम
भाई का नाम
वैवाहिक स्थितिविवाहित
harsimarbir singh wifeunknown
बेटे का नाम
ईमेल आईडी
Harsimarbir singh net worth₹ 500 करोड़

Harsimarbir singh interview hacks

harsimarbir singh interview hacks
harsimarbir singh linkedin post

हाल ही में Harsimarbir singh ने LinkedIn पर एक पोस्ट साझा किया। इन्होंने 7 Interview Hacks बताए, जिसे कंपनी में लोगों को नौकरी देते वक्त इंटरव्यू में पुछते है। इस पोस्ट के कारण भारी अपमान सहना पड़ा, हालांकि पोस्ट को कुछ समय बाद हटा दिया गया था।

हरसिमरबीर सिंह की शिक्षा (Harsimarbir Singh Education)

हरसिमरबीर सिंह ने सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल लुधियाना, पंजाब से माध्यमिक और हाई सेकेंडरी एजुकेशन पुरी की थी।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु हरसिमरबीर (हर्ष) सिंह ने अमेरिका जाने का निश्चय किया। और ‘ड्यूक विश्वविद्यालय अमेरिका‘ शिक्षा प्राप्त की।

अगर बात करें डिग्री की तो हर्ष सिंह ने ‘Whoopiee’ स्टार्टअप करने से पहले ‘IIM Ahmedabad‘ से ‘इंवेस्टमेंट बैंकर’ की डिग्री हासिल कि थी।

हर्ष ने अपनी अच्छी शिक्षा और उद्यमशीलता जूनुन के चलते अनेकों सफल स्टार्टअप का निर्माण किया।

इन्हें भी पढ़ें

Zerodha के संस्थापक नितिन कामथ की सक्सेस स्टोरी।

Harsimarbir Singh Social Media Account

क्र. सं.सोशल मीडिया नामअकाउंट लिंक
1Harsimarbir Singh Twitter🔗
2Harsimarbir Singh Linkedin🔗
3Harsimarbir Singh Instagram🔗
4Harsimarbir Singh Facebook🔗
5Harsimarbir Singh Email ID🔗

हरसिमरबीर सिंह का करियर (Harsimarbir Singh Career)

हरसिमरबीर सिंह बचपन से ही उद्यमिता में रुचि रखते थे इसी के चलते आज इन्होंने ‘Pristyn Care, Mobikwik, Urban Company‘ जैसे बड़े-बड़े सफल स्टार्टअप का निर्माण किया है।

प्रिस्टिन केयर (Pristyn Care) क्या है?

प्रिस्टिन केयर ‘सर्जरी के क्षेत्र‘ में एक स्वास्थ्य सेवा है। जो वर्तमान में स्वास्थ्य सेवा में सबसे बड़ा मार्केट कैप धारण किए हुए हैं। प्रिस्टिन केयर ने सर्जिकल इकोसिस्टम का निर्माण किया है।

प्रिस्टिन केयर सामान्य तौर पर उस मरीज की मदद करता है जो सर्जरी से गुजरना चाहता है। जैसे- डॉक्टर को ढूंढना, मिलने से लेकर पहली बार डायग्नोस्टिक सर्जरी करवाने के लिए अस्पताल ले जाना, भर्ती होना, शल्य चिकित्सा प्राप्त करना, घर वापस जाना और फिर अनुवर्ती कार्रवाई के लिए वापस अस्पताल ले जाना, यहां तक की बीमा प्रतिभूति के लिए दस्तावेजों को समर्पित करना।

हेल्थ केयर क्षेत्र में प्रिस्टिन केयर ने सर्जरी की यात्रा को सरल किया है

Biz Hindi

Pristyn Care की शुरुआत कैसे हुई ?

प्रिस्टिन केयर की शुरुआत हरसिमरबीर सिंह (इंटरनेट और संचालन) डॉ. वैभव (सर्जर) डॉ. गरिमा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने मिलकर 2018 में की थी।

Pristyn Care की संक्षिप्त जानकारी

Locationगुरुग्राम
Startअगस्त 2018 
Typeहेल्थकेयर कंपनी
Happy Patients200K+
क्लिनिक100+
शहरों में40+
सर्जरी45K+
डॉक्टर300+
अस्पताल700+
Mobile appPristyn Care
Rating4.3
No. of complaints29
official websitePristyn Care

Harsimarbir Singh FAQs

Pristyn care owner?

प्रिस्टिन केयर के सह संस्थापक ‘हरसिमरबीर सिंह (इंटरनेट और संचालन), डॉ. वैभव (सर्जर) और डॉ. गरिमा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) है इन्होंने Pristyn Care की स्थापना 2018 में की थी।

Pristyn Care CEO Email Id?

प्रिस्टिन केयर के CEO हरसिमरबीर सिंह है। जिनकी ईमेल आईडी har************@pristyncare.com है। इनसे संपर्क करने के लिए linkdin पर मैसेज कर सकते हैं लिंक्डइन प्रोफाइल देखने के लिए टैप करें

नितिन कामथ का जन्मदिन कब है?

नितिन कामथ का जन्मदिन 16 अक्टूबर को है। इनका जन्म 16 अक्टूबर 1979 को कर्नाटक में हुआ था।

Harsimarbir Singh Age?

Harsimarbir Singh age :- हरसिमरबीर सिंह की उम्र 35 (2022) वर्ष है।

Harsimarbir Singh Education?

हरसिमरबीर सिंह ने सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल लुधियाना, पंजाब से माध्यमिक और उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु हरसिमरबीर (हर्ष) सिंह ने अमेरिका जाने का निश्चय किया। और ‘ड्यूक विश्वविद्यालय अमेरिका‘ शिक्षा प्राप्त की।
अगर बात करें डिग्री की तो हर्ष सिंह ने ‘Whoopiee’ स्टार्टअप करने से पहले ‘IIM Ahmedabad‘ से ‘इंवेस्टमेंट बैंकर’ की डिग्री हासिल कि थी।से शिक्षा प्राप्त की है।

Pristyn Care CEO?

प्रिस्टिन केयर के CEO हरसिमरबीर सिंह है

Harsimarbir Singh Net worth?

प्रिस्टिन केयर की वैल्यूएशन $ 1.4 Billion है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई जानकारी इंटरनेट, बुक, अखबार और सोशल मीडिया से एकत्रित की गई हैं। Bizhindi.in इनकी पुष्टि नहीं करता है।

Mohan Lal
Mohan Lal

Mohan, Biz Hindi के सह-संस्थापक और Senior Editor हैं. इन्हें लोगों को बिजनेस, वित्त और उद्यमिता के बारे में नवीनतम जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है. ये मुख्यत: ऐसा content लिखना पसंद करते हैं, जिन्हें लोग पसदं करें और वो उनके बहुत काम आये.

2 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Business Idea: 2 लाख की कमाई, सिर्फ दो महीने में: घर से शुरू करें ये बिजनेस! कमाल का बिजनेस: एक बार हो जाए शुरू तो नहीं होगी पैसों की कमी घर पे लगालों ये 20 हजार की मशीन, हर महीना 40 हजार कमाई पक्की… गांव में टॉप 10 बिजनेस, इनसे होगी लाखों मे कमाई SevaHUB : विक्रेताओं के लिए एक अनोखा स्टार्टअप