12 महीने चलने वाला बिजनेस, आप भी शुरू करे 2024 (इन 10 धंधे में, अंधाधुंध पैसा)

क्या आप एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस को शुरू कर साल भर मोटी कमाई करना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए है। ये इंटरनेट पर 12 महीने चलने वाला बिजनेस से संबंधित नंबर #1 मार्गदर्शिका है। आइए देखते है, 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है: कैसे शुरू करें?

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है: कैसे शुरू करे 2024 | The Ultimate Guide to Starting 12 Month Running Business

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है: कैसे शुरू करे 2024 | The Ultimate Guide to Starting 12 Month Running Business
12 महीने चलने वाला बिजनेस – The Ultimate Guide to Starting 12 Month Running Business

Business Ideas in Hindi : आज की दुनिया में, बड़ी आबादी छोटी – मोटी नौकरी (Job) मे उलझी पड़ी है। वही हमारे भारत देश मे अनेकों लोग साहस की एक बड़ी छलांग लगा रहे हैं, और अपना खुद का व्यवसाय शुरू (Start your own business) कर रहे हैं। अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना रोमांचक और जबरदस्त लगता है, लेकिन एक अच्छा 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया, धन और सहयोग न मिलने के कारण वह चुनौतीपूर्ण कार्य हो जाता है।

अगर आप एक हमेशा चलने वाला बिजनेस को शुरू कर साल भर मोटी कमाई करना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए है। ये इंटरनेट पर 12 महीने चलने वाला बिजनेस से संबंधित नंबर #1 मार्गदर्शिका है। आइए देखते है, 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है: कैसे शुरू करें?

12 महीने चलने वाला बिजनेस क्या है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस “वह बिजनेस है जो किसी विशेष मौसम या अवधि तक सीमित नहीं होता है, बल्कि पूरे साल भर चलता है और इससे अच्छी कमाई होती है।” ऐसे बिजनेस में आमतौर पर ऐसे उत्पादों या सेवाओं का कारोबार होता है जो, लोगों की दैनिक जरूरतों या आरामदायक जीवन शैली से जुड़े होते हैं। जिनकी मांग हर मौसम में रहती है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस सीजन पर निर्भर करते, जिसके कारण उतार – चढ़ाव या मंदी का सामना बहुत ही कम करना पड़ता है। इन्हें हमेशा चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस, 365 दिन चलने वाला बिजनेस, रोज चलने वाला बिजनेस या सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आदि नामों से संबोधित किया जाता है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

12 महीने चलने वाले बिजनेस जैसे – किराना स्टोर, मोबाइल रिपेयरिंग शॉप, हेयर सैलून, स्वीट शॉप, रेस्टोरेंट, होटल, आदि शामिल हैं। इन बिजनेस की मांग साल भर रहती है, इसलिए इसमें सफल होने की संभावना भी अधिक होती है।

भारत में सबसे तेज 12 महीने चलने वाले कुछ लोकप्रिय बिजनेस आइडिया की सूची निम्नलिखित हैं –

12 महीने चलने वाला बिजनेसहर महीने कमाई
किराना स्टोर₹20,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
हेयर सैलून₹50,000 से ₹1 लाख प्रतिमाह
मेडिकल शॉप₹50,000 से ₹2.5 लाख प्रतिमाह
नाश्ते की दुकान₹10,000 से ₹30,000 प्रतिमाह
जिम सेंटर₹60,000 से ₹1.5 लाख प्रतिमाह
सब्जी की दुकान₹25,,000 से ₹30,000 प्रतिमाह
चाय की दुकान₹20,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
ट्यूशन क्लास₹80,000 से ₹1.5 लाख प्रतिमाह
12 महीने चलने वाला बिजनेस (Income Source: Internet)

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करने के फायदे –

12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करने के अनेकों फायदे हैं। इनमें से आपको ये कुछ खास फायदे हो सकते है, जो नीचे बताए गए है:

  • ऐसे बिज़नेस साल के 12 महीने चलता है।
  • इन बिजनेस में मंदी का सामना नहीं करना पड़ता। 
  • सालभर बढ़िया कमाई होती है, बिना रुके और बिना थके!
  • इनसे हर महीने 15-30 हज़ार रुपये आसानी से कमाए जा सकते हैं। 
  • इन बिजनेस में एक बार पैसा लगाकर जिंदगी भर कमाई की जा सकती है।

भारत में 10 लोकप्रिय 12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडिया:

आप इन सभी 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया को प्रेरणा के लिए पढ़ें जो आपको पसंद आए उसका चुनाव करें और बिजनेस शुरू कर सफलता की ओर अपनी यात्रा का शुभारंभ करे।

शहर में चलने वाला बिजनेस

1. मोबाइल स्टोर

  • भारत में वर्ष 2021 तक 75 करोड़ मोबाइल यूजर्स थे।
  • 2026 तक यह संख्या 1 अरब होने का अनुमान है।
  • स्मार्टफोन की मांग 2026 में 40 करोड़ हो जाएगी। जो 2021 में 30 करोड़ थी।
12 महीने चलने वाला बिजनेस : 1. मोबाइल स्टोर 

डेलॉयट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल फ़ोन की मांग शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है।

लगातार बदलती डिजिटल दुनिया में, बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग, आज हर कोई मोबाइल का शौकीन है। दिनों – दिन बढ़ती जनसंख्या के कारण मोबाइल उपयोगकर्ता की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आप अपने गाँव या शहर मे मोबाइल स्टोर बिजनेस शुरू कर सकते है। यह पूर्णतः 12 महीने चलने वाला बिजनेस में से एक है। 

मोबाइल स्टोर खोलने में 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये की लागत आ सकती है। इस बिजनेस से आप महीने की 25000 हजार रुपये से लेकर 30000 रुपए, प्रतिमाह आसानी से कमाई कर लेंगे।

यह भी पढ़े – मोबाइल से जुड़ा यह बिजनेस करवाएगा लाखों में कमाई! जानें बिजनेस प्लान

मोबाइल स्टोर के साथ दी जाने वाली सुविधाएं –

  • मोबाइल रिपेयर
  • रिचार्ज
  • मोबाइल एक्सेसरीज
  • चार्जर, इयरफोन आदि

Pro Tip – मोबाइल स्टोर स्थापित करते वक्त लोकेशन का खास तौर पर ध्यान रखें। ऐसी जगह दुकान स्थापित करें जहां लोगों का आना -जाना दिनभर लगा रहता हो, खास कर भीड़भाड़ वाली जगह जैसे – शहर व गाँव के केंद्र में (चौराहे) पर मोबाइल स्टोर बिजनेस स्थापित कर सकते है। जिससे आपकी बिक्री आम स्टोर की तुलना में अधिक होगी.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मे Repair shops के अंतर्गत आप अधितम प्रोत्साहित राशि रुपए 10 लाख तक का लोन ले सकते है।

2. कपड़ो का बिजनेस

365 दिन चलने वाला बिजनेस - कपड़ो का बिजनेस

भारत में कपड़ो का बिजनेस बड़ी तेजी विकास कर रहा है। कपड़ा हर व्यक्ति की बुनियादी जरूरत है, जिसके कारण यह एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस बन गया है।

कपड़ो के बिजनेस मे व्यापारी को वैयरारी मेंटेन रखनी पड़ती है और साथ ही न्यू फैशन के ट्रेंड के अनुसार अपडेट रहना पड़ता है। कपड़ों के बिजनेस में आप 40 से 50% तक मार्जिन आसानी से कमा सकते है।

वैसे तो कपड़ो की बिक्री हमेशा चलती रहती है लेकिन शादी-विवाह, त्योहारों की सीजन मे इसकी मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती  है, जिसके कारण ये 365 दिन चलने वाला बिजनेस बन गया है। आप अपने गाँव मे कपड़ो का बिजनेस शुरू कर सकते है।

कपड़ों के बिजनेस के निम्न प्रकार है –

  • टी-शर्ट प्रिंटिंग
  • डिजाइनर साड़ी व्यवसाय
  • ऑनलाइन वस्त्र दुकान
  • यूनिफोर्म मेकिंग
  • किराये पर वस्त्र
  • ऊनी वस्त्र व्यवसाय
  • ऑर्गेनिक वस्त्र
  • बच्चों के लिए डिजाइनर वस्त्र
  • सिलाई सेवा
  • थोक वस्त्र व्यवसाय

3. रेस्टोरेंट बिजनेस

365 दिन चलने वाला बिजनेस - रेस्टोरेंट बिजनेस

रेस्टोरेंट भी फायदेमंद व्यवसाय है। E-commerce आने के बाद से फूड डिलीवरी की मांग और भी तेजी से बढ़ी है।

रेस्टोरेंट बिजनेस एक लोकप्रिय 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। आप शहर में रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू कर सकते है, हालांकि आप इसे छोटे शहरों में ढाबे के तौर पर शुरू कर सकते है।

यदि आप भी रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू करने के इच्छुक है या रुचि रखते है, तो आप निम्न प्रकार के रेस्टोरेंट खोल सकते है –

  1. इंटरकांटिनेंटल रेस्टोरेंट,
  2. फास्ट फूड रेस्तरां,
  3. लोकल रेस्टोरेंट,
  4. पारिवारिक शैली कैफेटेरिया,
  5. क्षेत्रीय भोजन रेस्तरां

रेस्टोरेंट बिजनेस की एक अच्छी बात यह है, कि मालिक के पास फूड का अपने अनुसार मूल्य निर्धारित करने का पूरा अधिकार होता है।

4. मिनरल वाटर प्लांट

  • भारत में मिनरल वाटर कारोबार का मार्केट साइज 160 बिलियन रुपये है।
  • पानी का कारोबार 20.75% की अपेक्षित चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से वृद्धि कर रहा है।
  • भारत में बोतलबंद पानी का व्यवसाय 2023 के अंत तक 403.06 अरब रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।
12 mahine chalne wala business : mineral water plant business
मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस

मिनरल वाटर क्या है?

जब एक प्रक्रिया द्वारा अशुद्ध या भूमिगत जल को शुद्ध बनाया जाता है, तो इसे मिनरल वाटर कहते हैं।

कोरोना वायरस के बाद लोग अपनी सेहत के प्रति सजग हैं, जिसके कारण 365 दिन चलने वाला बिजनेस कहा जाने वाला मिनरल वाटर प्लांट का आईडिया आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े – मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस

यह भी पढ़े – Mineral water plant क्या है, कैसे शुरू करे पूरी जानकारी 2023

गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया

5. टेंट हाउस बिजनेस

अगर आप घर से चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते है, जिसमे कभी भी मंदी का सामना नहीं करना पड़ता हो और एक बार पैसा लगाकर जिंदगी भर कमाई कर सके, तो आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस यानि टेंट हाउस बिजनेस शुरू कर सकते है।

टेंट हाउस बिजनेस
टेंट हाउस का बिजनेस

आपको शुरुआत में जरूरी सामान जैसे – कुर्सियां, गद्दे, बर्तन टेंट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की आवश्यकता होगी। जिसमें आपकी कुल लागत ₹1 लाख से 1.5 लाख रुपये आने का अनुमान है।

टेंट हाउस के बिजनेस में आप, नॉर्मल सीजन में 30 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह की कमाई हो सकती हैं. वहीं शादी के सीजन ज्यादा डिमांड होने के कारण आप ₹1 लाख से 5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Business idea : शुरू करो टेंट हाउस का बिजनेस, होगी जिंदगी भर कमाई

6. किराना स्टोर

अक्सर आपने देखा होगा की किराना स्टोर पर पूरे दिन भीड़ लगी रहती है। क्या आपने कभी सोचा है कि किराना स्टोर पर इतनी भीड़ क्यों होती है, क्योंकि किराना स्टोर 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

Business Ideas : grocery store
किराने की दुकान

किराना की दुकान पर हमारे दैनिक जीवन मे काम आने वाली सभी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

आप अपने इलाके में किराने की दुकान खोल कर 30 से 40% मार्जिन आसानी से कमा सकते है यानी ₹25,000 से ₹30000+ महीने की कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े : 7 आसान स्टेप्स मे शुरू करे मुनाफे वाला Retail Business

7. स्टेशनरी शॉप

स्टेशनरी हमारे दैनिक जीवन मे उपयोग की जाने वाली आम जरूरतों में से एक है, खासकर भारत में। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, आप अपने इलाके में स्टेशनरी शॉप खोल सकते है।

स्टेशनरी शॉप में जरूरी सामान की सूची –

  • लेखन सामग्री जैसे – पेन और पेंसिल।
  • सभी प्रकार की किताबें।
  • नोटबुक।
  • कला सामग्री आदि ।

स्टेशनरी शॉप खोलने से पहले आप मार्केट रिचर्स जरूर करे। सही लोकेशन के साथ आस-पास में और कोई स्टेशनरी शॉप, भीड़-भाड़ वाला इलाका, स्कूल , महाविद्यालय, कोई स्टुडेन्ट हॉस्टल आदि जगह पर आप स्टेशनरी शॉप शुरू कर सकते है।

घर से चलने वाला बिजनेस

8. मोमबत्ती का बिजनेस

मोमबत्ती बनाना भी घर से चलने वाला बिजनेस है। समय के साथ मोमबत्ती का बिजनेस तेजी से बदल रहा है। पुराने जमाने मे मोमबत्ती का इस्तेमाल उजाले के लिए किया जाता था, लेकिन वर्तमान में मोमबत्ती का उपयोग – जन्मदिन मनाने, होटलों को सजाने, त्योहारों पर किया जाता है। इसी के चलते मोमबत्ती के बिजनेस को भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस का दर्जा दिया गया है।

Business idea: मात्र 10 हजार मे शुरू करे ये बिजनेस, होगी धुआंधार कमाई!

आंकड़ों के मुताबिक भारत का मोमबत्ती बाजार तेजी से तरक्की कर रहा है। ऐसे में आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े – Business idea: मात्र 10 हजार मे शुरू करे ये बिजनेस, होगी धुआंधार कमाई!

9. पापड़ का बिजनेस

भारत में पापड़ का बिजनेस, महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। पापड़ की डिमांड पूरे साल बनी रहती है। ये भी घर से चलने वाला बिजनेस है। आप अपने घर से पापड़ बनाने का बिजनेस (papad making at home) शुरू कर सकते है।

Namkeen pickle/papad business
पापड़ का बिजनेस

पापड़ का बिजनेस सदाबहार चलने वाला बिजनेस है। अच्छी बात यह है की इस बिजनेस में मार्जिन बहुत अच्छा मिलता है। यह घर से चलने वाला बिजनेस होने के कारण आप इसे कम पूंजी में चालू कर सकते है। 

सरकार द्वारा चलाई गई स्मॉल बिजनेस आइडिया (small business ideas) स्कीम के तहत पापड़ के बिजनेस पर सब्सिडी प्राप्त करके, आप पापड़ के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है।

यह भी पढ़े : घर बैठे शुरू करे पापड़ बिजनेस, होगी शानदार इनकम! जाने कैसे करे स्टार्ट

10. वर्मीकम्पोस्ट बिजनेस

ये बिजनेस उन लोगों के लिए बढ़िया अवसर हो सकता है, घर से चलने वाला बिजनेस को शुरू करना चाहते है। वर्मीकम्पोस्ट या केंचुआ खाद पोषक तत्वों से भरपूर उत्तम जैविक उर्वरक है।

वर्मीकम्पोस्ट बिजनेस

हमारी सरकार किसानों को आर्गैनिक फ़ार्मिंग की और प्रोत्साहित कर रही है, जिसके कारण जैविक उर्वरको की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। आप इस बिजनेस को कम पूंजी व सरकारी सहायता से स्टार्ट करके ज्यादा कमाई कर सकते हैभारत सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु , मध्यम उद्यम अधिनियम 2006 के अन्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट प्लांट पर सब्सिडी दी जाती है। एसे मे आपको वर्मीकम्पोस्ट बिजनेस स्टार्ट करने में सहायता मिल सकती है।

घर से चलने वाला बिजनेस की सूची

1पापड़ का बिजनेस 
2वर्मीकम्पोस्ट
3कैंडल मेकिंग बिजनेस
4टेंट हाउस बिजनेस
5अचार का बिजनेस 
6ब्लॉगिंग
7सोशल मीडिया मैनेजर
8झाड़ू बनाने का बिजनेस
घर से चलने वाला बिजनेस की सूची

यह भी पढ़े : Blogging Business: ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करे पूरी जानकारी 2023

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने 12 महीने चलने वाले बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business) के 10 बेहतरीन बिजनेस आइडियास को जाना है। इसी के साथ आपने गांव देहात में चलने वाला बिजनेस को भी देखा होगा। उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा।

सुझाव – यहा बताए 365 दिन चलने वाला बिजनेस मे से किसी एक आइडियास को चुने; उसके बाद मार्केट रिसर्च, बिजनेस प्लानिंग, निवेश के साथ बिजनेस से जुड़े सभी आयामों को जान लेने के बाद ही पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बिजनेस को शुरू करे।

आपके पास बिजनेस अथवा इस 12 महीने चलने वाले बिजनेस से जुड़ी कोई भी क्वेरी हो तो जरूर बताए, Biz हिन्दी हर संभव आपकी मदद करेगा। लेख के अंत तक बने रहने के लिए आपका ह्रदय से आभार …

आपका यदि कोई सुझाव हो या इस लेख मे कई भी त्रुटि नजर आए तो तुरंत कमेंट द्वारा सूचित करे।

Mohan Lal
Mohan Lal

Mohan, Biz Hindi के सह-संस्थापक और Senior Editor हैं. इन्हें लोगों को बिजनेस, वित्त और उद्यमिता के बारे में नवीनतम जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है. ये मुख्यत: ऐसा content लिखना पसंद करते हैं, जिन्हें लोग पसदं करें और वो उनके बहुत काम आये.

16 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Business Idea: 2 लाख की कमाई, सिर्फ दो महीने में: घर से शुरू करें ये बिजनेस! कमाल का बिजनेस: एक बार हो जाए शुरू तो नहीं होगी पैसों की कमी घर पे लगालों ये 20 हजार की मशीन, हर महीना 40 हजार कमाई पक्की… गांव में टॉप 10 बिजनेस, इनसे होगी लाखों मे कमाई SevaHUB : विक्रेताओं के लिए एक अनोखा स्टार्टअप